पत्थलगांव नगर में लगने वाले जाम से राहगीर हो रहे हलाकान, प्रशासन जानकर भी बना है अनजान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव नगर में लगने वाले जाम से राहगीर हो रहे हलाकान, प्रशासन जानकर भी बना है अनजान

पत्थलगांव नगर में लगने वाले जाम से राहगीर हो रहे हलाकान, प्रशासन जानकर भी बना है अनजान

यातायात विभाग नगर के बाहर चालान काटने में मशगुल, नगर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट

व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने बड़ी भारी वाहनों से लोडिंग अनलोडिंग करना है मुख्य वजह





पत्थलगांव। इन दिनों पत्थलगांव के नगरवासी को सड़क के जाम ने हलाकान कर दिया है। हर रोज सुबह से लेकर शाम तक जाम के झाम से आजिज लोग यहां की व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। जशपुर रोड अस्पताल से लेकर गुरुकुल महाविद्यालय तक, रायगढ़ रोड में इंदिरा चौक से लेकर lic ऑफिस तक, अम्बिकापुर रोड में सेंटजेवीयर्स चौक तक यह समस्या कॉफी अधिक रहती है। वही प्रशासन भी इससे अनजान नही है उसके बावजूद इनकी ओर से कोई भी ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। जिससे आमजनों को इस समस्या से निजात मिल सके। वही रात में बस स्टैंड में भी भारी अवस्था देखने को मिलती है, अस्तव्यस्त खड़ी वाहनों के वजह से जाम से छोड़ने आने वाले के लिए मुसीबतों का सबब बन जाता है।

पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा शहर में रोजाना बन रही जाम की स्थिति को लेकर व्यापारी संघ के लोगों एवं आम नागरिकों के बीच बैठक रखकर इस जाम से निजात पाने उपाय निकाला जाता रहा है। परंतु कुछ दिनों बाद इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आता है। शहर में प्रतिदिन की भांति जाम लगना आम हो चला है। जिसकी वजह से राहगीर काफी हद तक परेशान होते दिखाई देते हैं । इसका मुख्य कारण है शहर में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने बड़ी भारी वाहनों से लोडिंग अनलोडिंग करना एवं छोटी वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे पार्क करना मुख्य कारण है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी जाम से भलीभांति परिचित है पर इस ओर आजतलक कोई ठोस उपाय नही निकाला गया है, जिसके कारण आमजन इस समस्या से परेशान है। यहां दिन भर सड़कों में बड़ी बड़ी वाहनों को खड़ी कर मनमाने ढंग से सामान लोडिंग अनलोडिंग कराई जाती है ऐसा लगता है मानो इनको किसी का डर भय नही, इनके कारण आमजनों को घण्टो जाम से जूझना पड़ता है। वही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु यातायात पुलिस बल भी तैनात है परंतु ये भी आजकल शहर से बाहर चालान काटने में मशगूल है। मानो इन्हें शहर के यातायात से कोई लेना देना नही है।

वही बिलाइटंगर सहित कई मोहल्ले के तंग गलियों में भी व्यपारियो द्वारा हर रोज बड़ी वाहनो को अनलोडिंग हेतु लाया जाता है, जिसके कारण हमेशा मोहल्ले में भी हादसे होने की संभावना रहती है।

नगर में चौड़ीकरण की आवश्यकता

लोगों का कहना है कि नगर में हमेशा जाम की स्थिति बने रहती है, इसका मुख्य कारण सड़क तक की दुकान उसके बाद दुकानों का सामान बाहर निकाल कर रखा जाता है। एवं बड़ी गाड़ियों को खड़े कर हमेशा लोडिंग अनलोडिंग की जाती है। यदि सड़क का चौड़ीकरण हो जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकता है। कभी कभी प्रशासन भी अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जगती है और सड़कों की नपाई निशान लगाकर फिर से सो जाती है। कितने बार नपाई निशान लगाया जा चुका है के बाबजूद आजतक न सड़के चौड़ी हुई न निशान तक कुछ हो पाया। निशान लगाने के बाद लगाया निशान मिट जाता है पर शासन प्रशासन सालों से कुछ नही कर पाई, सालों से हालात वही का वही बना हुआ है।

वहीं लोगों का कहना है कि यहां लगातार चलानी कार्रवाई हो तो कुछ राहत मिल सकती है। पर यातायात विभाग द्वारा इन स्थानों में कार्रवाई से परहेज किया जाता है। हर समय यहां लोग जाम में रेंगते हैं, लेकिन लगता है मानो पुलिस, स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को नगर की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom