छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति होंगी बैठकें

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति होंगी बैठकें

छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति होंगी बैठकें

जेपी नड्डा सरगुजा जिले के मैनपाट में भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

मल्लिकार्जुन खरगे राजधानी रायपुर में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी की बैठकों में होंगे शामिल 

सुरक्षा के लिहाज से इन तीन दिनों तक मैनपाट में आमजनों की आवाजाही लगभग रहेगी बंद 



छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति से सियासी तापमान बढ़ने की संभावना है। नड्डा सरगुजा जिले में भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जबकि खरगे राजधानी में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से 3 दिवसीय बीजेपी नेताओं का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता प्रशिक्षण देने आएंगे। 

भाजपा का प्रदेश स्तरीय 3 दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर आज सोमवार से मैनपाट में शुरू होगा। मैनपाट के तिब्बती कैंप नंबर वन के कम्यूनिटी हॉल में होने वाले इस आयोजन को लेकर शनिवार को प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। 

प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन से लेकर समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन शिविर में शामिल रहेंगे। वे पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इधर सभी सांसदों व विधायकों के ठहरने के लिए शैला व कर्मा रिसॉर्ट बुक किए गए हैं।

हर दिन प्रशिक्षण स्थल तक सांसद व विधायक मिनी बस से पहुंचेंगे। आयोजन स्थल से लेकर रेस्ट हाउस व रिसॉट्र्स में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन तीन दिनों तक मैनपाट में आमजनों की आवाजाही लगभग बंद ही रहेगी, सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।

शिविर में शामिल होने के लिए रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संभाग प्रभारी राजा पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी, मंत्री, सांसद व विधायक मैनपाट पहुंच गए हैं।

अभी उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून चरम पर है। सरगुजा में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मैनपाट ऊंचाई पर स्थित है, ऐसे में यहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का सर्वाधिक खतरा रहता है।

ऐसे में भाजपा के तीन दिवसीय आयोजन में वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास 11 तडि़त चालक लगाए गए हैं, जो आकाशीय बिजली से सुरक्षा देंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ये तडि़त चालक मैनपाट के निवासियों के लिए आकाशीय बिजली से बचने के काम आएंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर (सरगुजा) रवाना होने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे। साय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे।उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा।



वहीं कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और यहां किसान जवान संविधान जनसभा में होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, मल्लिकार्जुन खरगे 2 घंटे तक जनसभा में रहेंगे और यहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक लेंगे। दिन भर के सभी कार्यक्रम खत्म करके कांग्रेस अध्यक्ष खरगे शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom