पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एनएच 43 भाटामुड़ा में दो बाइकों की हुई सीधी भिड़त, हादसे में चार घायल, तीन की हालत गंभीर
पत्थलगांव । अम्बिकापुर -पत्थलगांव NH-43 सड़क पर पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत भांटामुड़ा के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर होने से चार युवक घायल हो गये । स्थानीय लोगों की सहायता व 108 की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान सुखरापारा निवासी रोशन तिग्गा पिता बिहारी तिग्गा औऱ महेश कौशिक पिता सीताराम कौशिक के रूप में हुई है। वही दूसरी बाइक सवार युवक की पहचान रायगढ़ जिले के गुर्रा निवासी वैदेश पटेल और लंबोदर पटेल के रूप में हुई है। यह सड़क हादसा रविवार की शाम 5 बजे उस समय हुई जब पल्सर बाइक पर रोशन तिग्गा तथा महेश कौशिक सवार कटंगजोर से रोपा लगाकर घर सुखरापारा जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक बुलेट पर रायगढ़ निवासी लम्बोदर पटेल और वैदेश पटेल मैनपाट से घूमकर वापस रायगढ़ जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही भांटामुड़ा आंगनबाड़ी के पास अपनी बाइक मोड़ रहा था, दोनों तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ा गया, सीधी दोनो बाइक टकरा गई। टक्कर इतना जोड़दार था की दोनो बाइक सड़क पर ही गिर गये और अलग-अलग दो बाइक पर सवार चार युवक भी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये। आसपास के लोग तत्काल युवकों को अचेत अवस्था से 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया। जहां से चारो घायल हुए युवकों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की दोनों बाइक की भीषण टक्कर टक्कर हो गई। इस हादसे में सुखरापारा के दोनों युवक के हाथ पैर टूट गया है। वही अधिक रक्तस्राव होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही रायगढ़ के एक युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पत्थलगांव पुलिस मामले की दोनों बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




