शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर चार सुत्रीय माँगो को लेकर पत्थलगांव एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर चार सुत्रीय माँगो को लेकर पत्थलगांव एसडीएम को सौपा ज्ञापन

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर चार सुत्रीय माँगो को लेकर पत्थलगांव एसडीएम को सौपा ज्ञापन






शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर चार सुत्रीय माँगो क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा की गणना कर पेन्शन सहित समस्त लाभ प्रदान करने, पदोन्नति में बी.एड. प्रशिक्षण की अनिर्वायतः शिथिल कर डी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पूर्व की तरह पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान करने, प्राचार्य के 10 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से तत्काल पूर्ति करने एवं दिनाँक 02/08/2024 के युक्तियुक्तकरण नियम के तहत हुए पदांकन को निरस्त कर दिनाँक 31/03/2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने की माँगो को लेकर 1 जुलाई 2025, दिन मंगलवार को प्रातः 12.00 बजे से शनि  मंदिर पत्थलगांव धरना स्थल में धरना  प्रदर्शन एवं एस.डी.एम. कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री महोदय, स्कूल शिक्षा मंत्री, वित्तमंत्री, मुख्यसचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, वित्त सचिव, डी. पी.आई. के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विकासखंड स्तरीय धरना में विकासखंड पत्थलगांव के शिक्षक साझा मंच के समस्त विकासखंड संचालक गण के साथ अधिक संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom