मायके नही ले जाने से नाराज़ पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक हेमसागर सिदार निवासी ग्राम पालीडीह के साथ थाना में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन कराया। राजेश मांझी पति चंदा मांझी ग्राम रैरूमा से 07 - 08 साल पहले प्रेमविवाह कर पत्नी बनाकर रखा था। दोनो के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे हुवे। दिनांक 18.07.2025 को इसकी पत्नि चंदा मांझी इसे मोटर साययकल से मायके रैरुमा पहुंचाने के लिए बोली। तब पति ने कहा कि अभी मोटर सायकल खराब है, पैसा दे रहा हूँ तुम अकेली चले जाओ। ऐसा कहने पर इसे बोली जब तुम नही जाओगे में नही जाऊगीं, जिससे वह नाराज थी। आज दिनांक 19.07.2025 के सुबह करीब 10.00 बजे चंदा इसे बच्चा को लेकर आंगन में खेलाने को बोली और इसकी पत्नी चंदा मांझी कमरा अंदर में थी, उसी समय कमरा के दरवाजा को अंदर से बंद कर गमछा से प्यार में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। नही निकलने पर घर के पीछे से जाकर दरवाजा को खोल कर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली। जिसे आनन फानन में चंदा मांझी को फांसी के फंदा से उतार कर, ए०जी० अस्पताल पत्थलगांव में ईलाज कराने लेकर गये। जहां डॉक्टरों के इलाज के दौरान उसे मृत होना बताया। सूचक के रिपोर्ट पर मर्ग इन्टीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।




