इंदौर से पूरी धार्मिक यात्रा पर निकले 6 युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत, 1 घायल इलाज जारी, सभी युवक इंदौर के
राजनांदगांव एनएच 53 पर हुवा हादसा, अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई कार, ट्रक से हुई सीधी भिंड़त
राजनांदगांव। तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। 15 अगस्त को धार्मिक यात्रा पर निकले छह युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। राजनांदगांव के बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब नागपुर से रायपुर जा रही आर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
क्षतिग्रस्त हुई कार मध्यप्रदेश की है। कार में 7 लोग सवार थे। कार चार लेन सड़क पर चल रही थी। कार इतनी स्पीड में थी कि, अचानक ब्रेक मारने पर कार दूसरी तरफ मुड़ गई। दूसरे रास्ते से सामने आ रही ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक की पहचान सागर यादव पिता मनोज यादव के रूप में हुई है। निवासी नया बसेरा गांधी नगर थाना गांधी नगर जिला इंदौर मध्यप्रदेश का रहवासी है।
मृतकों की पहचान इन नामों से हुई है-
1. आकाश मौर्या पिता राकेश मौर्या उम्र 28 वर्ष निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर तहसील इंदौर जिला इंदौर मध्यप्रदेश, 2. गोविंद पिता पूनमचंद उम्र 33 वर्ष निवासी कलालिया तहसील जावरा कलालीया देवास रतलाम मध्यप्रदेश, 3. मृतक अमन राठौर पिता शैलेन्द्र राठौर उम्र 26 वर्ष साकिन संत मार्ग गांधीनगर बड़ा बंगरादा इन्दौर मध्यप्रदेश, 4. मृतक नितिन यादव पिता राजू यादव उम्र 34 वर्ष साकिन 09 माली बहोदिया हातोद एस.ओ. इंदौर मघ्यप्रदेश, 5. मृतक संग्राम केशरी सेती पिता पुरूषोत्तम सेती साकिन बिरनिल कंतपुर बिरा नीलकंतपुर ओड़िशा, 6. छठवें मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं है।
कार से जा रहे थे पुरी
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त और वीकेंड की छुट्टी के चलते सभी युवक उड़िसा स्थित पुरी दर्शन के लिए जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन भी किये थे। आशंका है कि सुबह का समय होने से चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा देख लोग सिहर उठे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के सात दोस्तों का एक समूह इंदौर से घूमने निकला था। उज्जैन घूमने के बाद, वे छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे थे।
प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि चालक को शायद झपकी आ गई होगी, जिससे कार विपरीत लेन में चली गई। उन्होंने बताया कि कार दूसरी दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। घायल एक का इलाज जारी है।