कुनकुरी थानाक्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की कर दी नृशंस हत्या, कई टुकड़ो में किया विभक्त
हत्या के बाद पास में गाना गाते नजर आया युवक, काफी मशक्कत के बाद युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुनकुरी। कुनकुरी थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बेटा मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। अपनी माँ को टांगी से मारने के बाद वह युवक दूसरे कमरे में गाना गाते नजर आया। घटना की सूचना मिलने के बाद कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के पास हत्या में प्रयुक्त टांगी होने के कारण लोगों को लगातार हमले की धमकी देता नजर आ रहा था, जिसके कारण युवक को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में कलयुगी बेटे जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी है। आरोपी बेटे राजू राम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टि में युवक की दिमागी हालत सही नहीं लग रही क्योंकि आरोपी जीत राम यादव हत्या के बाद वही पर गाना गा रहा था ,फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है, जांच के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आएगी। बहरहाल पुलिस पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी किया जप्त
आरोपी के भाई प्रार्थी डमरूधर यादव के द्वारा थाना कुनकुरी में सूचना दिया गया, कि, वे लोग तीन भाई हैं,वह इस्लामनगर कुनकुरी में रहता है, तथा मजदूरी का काम करता है, उसका एक बड़ा भाई सुंदरगढ़ में रहता है, तथा छोटा भाई आरोपी जीत राम , घटना से एक माह पहले काम करने बाहर प्रदेश केरल गया था, जो कि दिनांक 24.08.25 को वापस घर पर आया था, और मां मृतिका गुल्ला बाई , उम्र 62 वर्ष के साथ रहता था, आरोपी जीत राम, जब से बाहर से आया था, अचानक बिना बात के गुस्सा करने लगता था, व। कांपने लगता था, इस संबंध में उनके परिवार के द्वारा दिनांक 25.08.25 ,देसी इलाज, कराते हुए झाड़फूंक भी कराया गया था, कि दिनांक 26.08=25 के प्रातः 07.00 बजे आरोपी जीत राम , अचानक घर में रखी टांगी को पकड़कर, सबको मार दूंगा बोलने लगा, जिससे डरकर कर प्रार्थी, अपने परिवार सहित एक कमरे में घुस आया, इसी दौरान आरोपी जीत राम के द्वारा, मां गुल्ला बाई के ऊपर टांगी से उसकी माथे, सीने व पेट में ताबड़तोड़ वार कर, उसकी हत्या कर दी गई, व शव को छत विक्षत कर दिया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कुनकुरी पुलिस तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुई, जहां जाकर देखा तो पाया कि आरोपी जीतराम के द्वारा अपनी मां मृतिका गुल्ला बाई की हत्या कर, शव को छत विक्षत कर दिया गया है, व शव के पास ही टांगी लेकर बैठा हुआ था, किसी के भी पास आने पर, जान से मारने की धमकी दे रहा था, और गाना गा रहा था।
पुलिस को आरोपी को हिरासत में लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, अंततः तीन पुलिस कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए, घर में प्रवेश कर आरोपी को धर दबौचा, व उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर लिया।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना कुनकुरी से उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे, छवि कांत, अरविंद साय, दलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव, भूपेंद्र यादव चंद्रशेखर बंजारे व रवेंद्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।