एनएच 43 पर हुवा हादसा, ट्रेक्टर ट्राली के पीछे टकराई ओमनी वेन, बुरी तरह फसा चालक, करनी पड़ी मशक्कत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

एनएच 43 पर हुवा हादसा, ट्रेक्टर ट्राली के पीछे टकराई ओमनी वेन, बुरी तरह फसा चालक, करनी पड़ी मशक्कत

एनएच 43 पर हुवा हादसा, ट्रेक्टर ट्राली के पीछे टकराई ओमनी वेन, बुरी तरह फसा चालक, करनी पड़ी मशक्कत






पत्थलगांव। पत्थलगांव नेशनल हाईवे 43 पर बीती शाम 7 बजे एक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा अम्बिकापुर रोड कदम घाट के पास की बताई जा रही है। जहां शराब के नशे में ओमनी वेन चला रहा युवक हादसे का शिकार हो गया, उसकी गाड़ी सामने चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमनी का अगला हिस्सा ट्रैक्टर में बुरी तरह फंस गया और चालक स्टेयरिंग के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुचना मिलते ही थाना प्रभारी एवम उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस एवम स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर की कोशिशों के बाद रस्सी के सहारे खींचकर युवक को वाहन से बाहर निकाला जा सका। टक्कर इतनी तेज थी कि ओमनी वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम आशीष सिदार है, जो कांसाबेल के लपई ग्राम का निवासी है और अपने ससुराल मदनपुर इंजको आया हुआ था। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom