जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुवे सड़क हादसे के बाद जिला पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुवे सड़क हादसे के बाद जिला पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील

जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुवे सड़क हादसे के बाद जिला पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील 

धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व प्रशासन को दें सूचना



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया है कि कोई भी सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उसकी सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दिया जाये, तभी समुचित पुलिस बल लगाना संभव होता है।

पूर्व सूचना मिलने पर ही आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जा सकता है और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

     कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक मुख्य कारण यह भी रहा कि गणेश विसर्जन के साथ निकाले गए डीजे एवं जुलूस की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को पूर्व में नहीं दी गई थी, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था लगाना संभव नहीं हो पाया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए तथा मूल्यवान जनहानि हुई, जिस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गहरा दुख व्यक्त करता है।

                   अतः पुनः सभी नागरिकों से आग्रह है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का जुलूस/कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व प्रशासन को सूचित करें, ताकि पर्याप्त पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा सके और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो।

– शशि मोहन सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom