दो अलग अलग मामलों में युवतीयों को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करना पड़ा महंगा
युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मामला चौकी दोकड़ा एवं थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत
चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.25 को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 18 वर्षीय पीड़ित प्रार्थिया ने अपने पिता के साथ, चौकी दोकड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि वह रक्षा बंधन के दिन, अपनी फुआ के घर, थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में गई थी। वहां से वह अपनी फुआ के साथ, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत आरोपी शिवा चौहान के घर मेहमान के रूप में गई थी, कि दिनांक 09.08.25 को जब प्रार्थिया सोई हुई थी, उसी दौरान आरोपी शिवा चौहान आया, व तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर कहकर, प्रार्थिया के मना करने के बावजूद, उसका शारीरिक शोषण किया, आरोपी शिवा चौहान पीड़ित प्रार्थिया को अपने घर में ही रखा था , उसे किसी से बात करने नहीं देता था, हर समय उसके साथ ही रहता था, इसी दौरान घटना के दो दिन बाद, आरोपी शिवा अपने मोबाइल फोन को छोड़कर बाहर गया था, तभी प्रार्थिया के द्वारा अपने मां - बाप को फोन से सूचित कर घटना की जानकारी दी गई, तब उसके माता पिता , तत्काल पर प्रार्थिया को लेने आरोपी शिवा चौहान के घर आए, तब आरोपी शिवा चौहान, पीड़िता के माता पिता से भी झगड़ा करने लगा, तब प्रार्थिया अपने माता पिता के साथ, अपने गांव चली गई। इस प्रकार आरोपी शिवा चौहान के द्वार, पीड़िता को पत्नी बनाकर रखूंगा, कहते हुए, उसके साथ दो दिनों तक पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरन उसका शारीरिक शोषण किया गया है।
महिला संबंधी अपराध होने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल, पुलिस के द्वारा चौकी दोकड़ा में आरोपी शिवा चौहान के विरुद्ध बी एन एस की धारा64 (1),(2)(m) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवा चौहान को हिरासत में ले लिया गया , पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव , सहायक उप निरीक्षक नीता कुर्रे,प्रधान आरक्षक प्रकाश मिंज, प्रदीप लकड़ा, आरक्षक शशिकांत टोप्पो, व महिला आरक्षक रेणु टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी प्रकार थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.09.25 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह वर्ष 2021 में थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान अपनी सहेली से मिली मोबाइल नंबर से प्रार्थिया का थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत आरोपी राम प्रसाद सिंह से परिचय हुआ था, इसी दौरान वर्ष 2022 में आरोपी राम प्रसाद सिंह के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को, मिलने के लिए, दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में बुलाया, फिर अपने एक दोस्त के घर में ले जाकर शादी का झांसा देते हुए, उसका शारीरिक शोषण किया, तब से लेकर लगातार, बीच बीच में आरोपी राम प्रसाद सिंह के द्वारा प्रार्थिया को मिलने के बहाने बुलाकर, अलग अलग स्थानों में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया जाता रहा है, इस दौरान प्रार्थिया गर्भवती भी हो गई, व एक बच्चे को भी जन्म दी है, जो कि आरोपी रामप्रसाद सिंह का ही है, परंतु आरोपी अब प्रार्थिया से शादी करने से इनकार कर रहा है।
रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना दुलदुला में भा द वि की धारा 376(2)(द) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राम प्रसाद सिंह को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक के.के.साहू, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, आरक्षक एलेक्सियस तिग्गा, व नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, चौकी दोकड़ा व थाना दुलदुला क्षेत्र में शादी का झांसा देकर, युवतियों का शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, इस प्रकार के अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।