सोशल मीडिया के वाट्सएप में एक युवक को किसी ने शादी का कार्ड भेजा कार्ड को खोलते ही युवक को लगा लाखों की चपत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया के वाट्सएप में एक युवक को किसी ने शादी का कार्ड भेजा कार्ड को खोलते ही युवक को लगा लाखों की चपत

सोशल मीडिया के वाट्सएप में एक युवक को किसी ने शादी का कार्ड भेजा कार्ड को खोलते ही युवक को लगा लाखों की चपत

उत्साह में लिंक खोलते ही खुशी चिंता में बदल गई, मामला राजधानी में ऑनलाइन ठगी का



रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक के सोशल मीडिया में किसी ने शादी का कार्ड भेजा। युवक को लगा कि निमंत्रण है। उसने उस कार्ड को खोलकर देखा तो उसके हाथ पांव फूल गए। दरअसल, मामला ऑनलाइन ठगी का है। राजधानी रायपुर में एक बीमा सलाहकर को ठगों ने निशाना बना लिया। उसके मोबाइल फोन पर शादी का कार्ड भेजकर उसके खाते से करीब 4.80 लाख रुपयों की ठगी कर ली।

सोचिए, आपके मोबाइल पर शादी का डिजिटल कार्ड आता है और आप उत्साह में लिंक खोलते हैं, लेकिन कुछ ही क्षणों में खुशी चिंता में बदल जाती है, क्योंकि यह लिंक असल में कार्ड नहीं, बल्कि एक खतरनाक एपीके फाइल होती है। क्लिक करते ही यह आपके मोबाइल से जरूरी डाटा चुरा लेती है और बैंक खाते तक खाली कर देती है।

साइबर ठग अब लोगों की भावनाओं को हथियार बनाकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले वे आरटीओ के चालान और ट्रैफिक पुलिस के नोटिस के नाम पर ठगी कर रहे थे, अब शादी के कार्ड भेजकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ठग जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति शादी का निमंत्रण देखकर तुरंत क्लिक करेगा और यही लापरवाही उसे ठगी का शिकार बना देती है। साइबर फ्रॉड के इस विशेष तरीके को लेकर पिछले दिनों साइबर सेल में शिकायतें की गई थीं। इनके अनुसार, साइबर ठगों ने सबसे पहले वाट्सएप पर एपीके फाइल भेजी, जिसमें शादी का निमंत्रण कार्ड होना लिखा था।

ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है जहां आये शादी कार्ड पर क्लिक करते ही युवक के खाते से पैसे निकलने लगे जिसके बाद उसने तुरंत मामले को जानकारी दी। हालांकि तब तक युवक को लाखों रुपये की चपत लग चुकी थी। पुलिस ने ऑलनाइन ठगी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

बीमा सलाहकार का नाम देवेंद्र सिंह है। वह राजेंद्र नगर का रहने वाला है। देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण आया था। उसने उस ई-कार्ड को खोलने की कोशिश की। इसके बाद देवेंद्र का मोबाइल फोन हैक हो गया। अचानक से मोबाइल फोन ब्लिंक करने लगा। फिर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। देवेंद्र मैसेजेस देखकर हड़बड़ा गए।

कार्ड के नीचे लिखा था शादी का निमंत्रण। देवेंद्र ने सोचा कि वो किसी की शादी का निमंत्रण कार्ड है। इसलिए उसने खोल कर उस कार्ड को देखा था। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही वह समझ गया कि ऑनलाइन फ्राड है। उसके बाद उसने बैंक जाकर खाते को बंद कराया। पुलिस के अनुसार, मामला अगस्त महीने का है लेकिन युवक ने थाने में अब शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच की जा रही है।

ठगी के कई तरीके

पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजाने मैसेज या लिंक पर क्लिक नहीं करें। ठग नए-नए तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं जिससे बचकर रहने की जरुरत है।

कस्टमर केयर - किसी भी कंपनी के नाम के कस्टमर केयर की एपीके लिंक।

-आरटीओ चालान - नियमों को तोड़ने पर आरटीओ चालान की एपीके लिंक भेजते हैं, इसमें वाट्सएप की डीपी भी आरटीओ की लगी होती है।

-वाहन चालान - ट्रैफिक पुलिस के नियम तोड़ने पर चालान भी भेजा जाता है।

-एसबीआइ कार्ड - एसबीआइ का गिफ्ट कार्ड बताकर लोगों को चूना लगाते हैं ठग।

ये है साइबर पुलिस की एडवाइजरी

-किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या एपीके फाइल को न खोलें और न ही इंस्टाल करें।

-यदि किसी परिचित से शादी का डिजिटल कार्ड आता है तो पहले फोन कर पुष्टि करें।

-केवल आधिकारिक और विश्वसनीय स्टोर से एप डाउनलोड करें।

-बैंकिंग पासवर्ड और ओटीपी किसी भी ऐप या लिंक पर दर्ज न करें।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom