पुलिस ही निकली चोर, कारोबारी की कार से चुराए 2 लाख रुपये, 1 पुलिसकर्मी निलंबित, 4 के खिलाफ जांच जारी, वीडियो हुवा वायरल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पुलिस ही निकली चोर, कारोबारी की कार से चुराए 2 लाख रुपये, 1 पुलिसकर्मी निलंबित, 4 के खिलाफ जांच जारी, वीडियो हुवा वायरल

पुलिस ही निकली चोर, कारोबारी की कार से चुराए 2 लाख रुपये, 1 पुलिसकर्मी निलंबित, 4 के खिलाफ जांच जारी, वीडियो हुवा वायरल

विपक्ष का आरोप प्रदेश में अराजकता का है माहौल, पुलिस वाले ही कर रहे चोरी, फुटेज वायरल होने के बाद पूरे सिस्टम पर सवाल 




रायपुर। रायपुर एंटी क्राइम ब्रांच पर एक चौंकाने वाला आरोप लगा है। धनतेरस के दिन कार चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये गायब होने के मामले में CCTV फुटेज सामने आया है। चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने उनकी कार से दो लाख रुपये चोरी कर लिए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने एक पुलिसकर्मी प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। वहीं धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित और वीरेंद्र भार्गव के खिलाफ जांच की जा रही है।

सवाल ये कि क्या पुलिस टीम में शामिल जवान भी चोरी कर सकते है। विवाद पर विपक्ष सरकार से पूछ रहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था है भी कि नहीं.? तो सरकार का जवाब है कि, सही, चुस्त, सुशासन की व्यवस्था का ही कमाल है कि इस तरह के मामले दबाए नहीं जाते, केस दर्ज होता है, जांच होती है और फौरन एक्शन भी होता है, विपक्ष धैर्य रखे। सवाल ये है कि क्या विपक्ष घटना को तूल दे रहा है या आरोपों में वाकई दम है ? घटना का सच सामने लाने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विपक्ष कहता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है, पुलिस वाले चोरी कर रहे है। जवाब में सत्तासीन बीजेपी के दावा है कि अपराधी चाहे जो भी हो पकड़ा जा रहा है, किसी को भो बख्शा नहीं जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर की रात रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम कुम्हारी के रास्ते दुर्ग तक पहुंची। बताया गया कि टीम जब संदिग्ध वाहन की तलाश कर रही थी, उसी दौरान वह वाहन पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर इलाके में पहुंच गई।

दुर्ग निवासी शो-रूम कारोबारी मयंक गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे विद्युत नगर, दुर्ग में रहते हैं और धमतरी में बुलेट शोरूम संचालित करते हैं। 18 अक्टूबर की रात वे धमतरी से अपने घर लौटे ही थे कि पीछे से रायपुर क्राइम ब्रांच की गाड़ी उनके घर पहुंची। टीम ने बिना किसी जानकारी या नोटिस के उनकी कार की तलाशी शुरू कर दी। कारोबारी ने बताया कि तलाशी के दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने उनकी कार में रखे दो लाख रुपये निकाल लिए। जांच के बाद जब रकम गायब पाई गई तो उन्होंने दुकान और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चेकिंग के दौरान टीम के कुछ सदस्य कार में कुछ निकालते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया, फुटेज वायरल होने के बाद पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित कारोबारी ने यह सीसीटीवी फुटेज दुर्ग पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की शिकायत दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल से की। दुर्ग पुलिस ने मामले का प्रतिवेदन रायपुर एसएसपी को भेजा। शिकायत पर रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर, विभागीय जांच के आदेश दे दिए है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom