सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु प्रवेश परीक्षा की समय मे हुई वृद्धि
आवेदन की अंतिम तिथि अब 9 नवम्बर 2025 तक
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE-2026) का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट
https://nta.ac.in
अथवा
https://exams.nta.ac.in/AISSEE/
पर किए जा सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे) तक निर्धारित थी, किंतु अभ्यर्थियों से प्राप्त अनेक निवेदनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 9 नवम्बर 2025 (शाम 05 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध है कि इस सूचना को अपने-अपने जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं आमजन तक शीघ्रता से प्रेषित करें, ताकि इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने हेतु पर्याप्त समय प्राप्त हो सके।



