सड़क हादसे में 60 वर्षीय पास्टर की मौत, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के भाटामुड़ा एनएच43 की घटना
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा एनएच43 रोड पर गुरुवार शाम 6.30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद शव को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर का डीजल खत्म होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर चालक डीजल लेने गया हुवा था तभी रमेश कुजूर पिता दूबे कुजूर उम्र 60 वर्ष निवासी पत्थलगांव दर्रा पारा जो पास्टर का कार्य करते है। वे सामाजिक मीटिंग में अपनी बाइक क्रमांक cg14mb5193 सीतापुर गये हुवे थे। वापसी के दौरान उनके साथी अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने रुके और वे आगे बढ़ गये। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराने से उनके सीने में बुरी तरह से गम्भीर चोट आ गई। घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पँहुच उन्हें पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।



