आबकारी उड़नदस्ता टीम की नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

आबकारी उड़नदस्ता टीम की नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

आबकारी उड़नदस्ता टीम की नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
 
ब्रह्मपारा निवासी युवक को किया गिरफ्तार ..उसके कब्जे से 16 नग TALGESIC इंजेक्शन तथा 16 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया




संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई  जारी है ..कल दिनांक 09-11-2025 को देर शाम उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मौलीबांध तालाब गौरव पथ रोड के पास ब्रह्म पारा का दिलीप नामदेव अपनी होण्डा एवियेटो CG15DD6451 से घूम घूम कर नशीला इंजेक्शन बेच रहा है।।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ मौली बांध तालाब के आसपास घेराबंदी कर संदिग्ध उक्त होंडा एविएटो गाड़ी के साथ व्यक्ति को देख उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप नामदेव बताया।। उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की से एक काले रंग के पॉलिथीन 14 नग TALGESIC इंजेक्शन 02 नग REXOGESIC  INJECTION तथा 18 नग AVIL INJECTION  बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज 10-11-25 को माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि दिलीप नामदेव को रसल नामक व्यक्ति ने नशीला इंजेक्शन सप्लाई किया था उक्त रसल नामक व्यक्ति ही अभी अंबिकापुर का सबसे बड़ा नशीला इंजेक्शन सप्लायर है जो की बड़ी चतुराई से लोगों को इंजेक्शन सप्लाई कर रहा है लेकिन बहुत दिन तक वह आबकारी उड़न दस्ता टीम को चकमा नहीं दे सकता।। उड़नदस्ता के कई मामलों में रसल सह आरोपी है जिसकी शिद्दत से पताशाजी की जा रही है।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इंजेक्शन सप्लायर रसल को पकड़वाएगा उसको उड़नदस्ता टीम से उचित इनाम दिया जाएगा।।
                 उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom