पत्थलगांव–कछार एनएच 43 मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव–कछार एनएच 43 मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

पत्थलगांव–कछार  एनएच 43 मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

तेज बाइक चालकों का कहर, अमानक साइलेंसर का उपयोग करने से राहगीर परेशान






पत्थलगांव। पत्थलगांव–कछार मार्ग पर स्थित नेशनल हाईवे-43 में रविवार शाम करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रिपल सवार बाइक की सामने से आ रही स्कोर्पियो क्रमांक सीजी14एमक्यू 7075 वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान जयपाल नाग (28), पिता चैन साय, एवं सुमित नाग (26), पिता तेजराम, दोनों निवासी काडरो फिटिंगपारा, पत्थलगांव के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हीरा कुमार नाग (27), पिता जयलाल, का उपचार अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक परिचित की बाइक पर सवार होकर किलकिला टमाटर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम कछार के पास स्कोर्पियो वाहन से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जयपाल नाग और सुमित नाग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवकों की शादी को अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे। जयपाल नाग की कोई संतान नहीं थी, जबकि सुमित नाग की पांच माह की मासूम बच्ची है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तेज बाइक चालकों का कहर, अमानक साइलेंसर के उपयोग से राहगीर परेशान

आजकल सड़कों पर बाइकों की बढ़ती खतरनाक ड्राइविंग, और ओवरस्पीडिंग लापरवाही को दर्शाता है, जिसके कारण अक्सर गंभीर दुर्घटनाएँ, चोटें और मौतें होती हैं। जैसा कि कल शाम में घटित घटना से पता चलता है, जहाँ तेज़ रफ्तार बाइक सवारों ने सामने से आ रही स्कोर्पियो को टक्कर मारी, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ और यह यातायात सुरक्षा के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है, जिस पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। 

आजकल सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मनमाने तरीके से गाड़ी चलाने और उनमें अनावश्यक प्रयोग करने को लेकर कुछ युवा ज्यादा ही उत्साह दिखा रहे हैं। इनमे बुलेट को लेकर ज्यादा शिकायत आ रही है। अमानक साइलेंसर का उपयोग करने के साथ बेहुदा आवाज निकालने और रास्ते पर चलने वाले लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करने का काम ऐसे मामलों में चालक कर रहे हैं।ऐसे मामले में पुलिसिया कार्रवाई करने के बावजूद इस प्रकार के मामलों में विशेष कमी नहीं आ सकी है जो अपने आप में चिंताजनक है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom