एक और नशीले इंजेक्शन का विक्रेता चढ़ा आबकारी उड़नदस्ता टीम के हत्थे
डिगमा निवासी राजभान सिंह के कब्जे से 21 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 21 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है ..आज दिनांक 26-12-2025 को डिगमा क्षेत्र में गस्त के दौरान एक संदिग्ध ऑटो चालक को देखकर रोकने की कोशिश की गई परंतु वह तेजी से भागने लगा और डिगमा स्टेडियम में घुस गया उसे घेराबंदी कर रोका गया ऑटो चालक ने पूछने पर अपना नाम राजभान सिंह बताया।। उसके ऑटो की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे रखें एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले से 21 नग REXOGESIC INJECTION तथा 21 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज 26-12-25 को माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है उसका घर जयसिंहनगर जिला शहडोल में पड़ता है वह अंबिकापुर में डिगमा में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाता है ।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।।



