किलकिला से लगे नारायणपुर ग्रामपंचायत के सुनसान जगह पर अज्ञात युवक का लटकता मिला शव
पत्थलगांव। ग्राम किलकिला से लगे नारायणपुर पंचायत के समीप एक युवक के द्वारा सुनसान जगह पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार उसका शव आज सुबह देखा गया,जहां युवक के गले में रस्सी का फंदा लगा था। सूचना फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वही इसे लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीण अपने स्तर से भी युवक की पहचान हेतु लगे हुवे है। जिसके बाद उन्होंने पत्थलगांव पुलिस को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के जांच के बाद ही आत्महत्या व उसकी पहचान का सच सामने आयेगा।



