मा.शा.व प्रा.शा. डुडूँगजोर के भूतपूर्व छात्र/छात्राओं की अनुपम पहल
विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने माशावीरा में हुआ वन भोज कार्यक्रम का आयोजन
दोनों विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने की ओर एक कदम
डुडूँगजोर (जशपुर)। मा.शा.व प्रा.शा. डुडूँगजोर के भूतपूर्व छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए माशावीरा में वन भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय से जुड़े पूर्व छात्रों, वर्तमान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समुदाय के बीच सहयोग और संवाद को सशक्त करना था।
इस अवसर पर पालक, शिक्षकगण तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय राठिया एवं उपाध्यक्ष मित्रुधन राठिया की उपस्थिति रही। भूतपूर्व छात्र/छात्राओं ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन एवं निरंतर प्रयास के लिए प्रेरित किया। सामूहिक भोजन और सहभागिता से आपसी सद्भाव और सामाजिक जुड़ाव को मजबूती मिली। विद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की इच्छा जताई।



