जागरूकता लाने, हेलमेट पहनकर, जशपुर की सड़कों पर मोटर सायकल चलाते हुए, निकल पड़े, कलेक्टर व एस एस पी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जागरूकता लाने, हेलमेट पहनकर, जशपुर की सड़कों पर मोटर सायकल चलाते हुए, निकल पड़े, कलेक्टर व एस एस पी

जागरूकता लाने, हेलमेट पहनकर, जशपुर की सड़कों पर मोटर सायकल चलाते हुए, निकल पड़े, कलेक्टर व एस एस पी

कलेक्टर रोहित व्यास व SSP शशि मोहन सिंह ने 70 पुलिस  वालों के साथ निकाली बाइक रैली

 



 गौरतलब है कि जशपुर पुलिस,  सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने  व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रही है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा पुलिस , आम नागरिकों के मध्य जाकर उन्हें, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक कर रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 02.01.26 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिन में यातायात नियमों व हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में हेलमेट रैली निकाली गई।

    रैली की शुरुआत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के प्रागंण से हुई,जो कि  जशपुर शहर के महाराजा चौक, बस स्टैंड, गिरांग चौक, फिर नेशनल हाइवे 43 पर ग्राम घोलेंगे तक जाकर , वापस डोड़का चौरा चौक, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड, रणजीता स्टेडियम चौक से होते हुए, वापस पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में समाप्त हुई। 

कलेक्टर जशपुर  रोहित व्यास ने आम नागरिकों से अपील की है कि, घर से, मोटर साइकल से निकलते वक्त, चलाने वाले व पीछे बैठने वाले, जरूर हेलमेट पहने, और अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि आपकी एक गलती, से आपका जीवन असुरक्षित हो सकता है, मोटर सायकल में चलते वक्त अवश्य हेलमेट लगावे, जिससे कि आकस्मिक दुघर्टना हो जाने पर, आपके जीवन की क्षति की संभावना कम हो, प्रायः देखा जाता है कि, मोटर सायकल दुर्घटनाओं में अधिकांशतः मौत, सिर में चोट के कारण होती है, हेलमेट पहनने पर जीवन की क्षति की संभावनाएं कम रहती हैं, अतः सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, दो पहिया वाहनों में चलते वक्त हेलमेट अवश्य पहने।

    रैली के दौरान हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए 70 से अधिक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी -कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom