जिले में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन, पत्थलगांव से भी 250 मरीजों को प्रशासन ने बेहतर इलाज़ हेतु भेजा जशपुर
पत्थलगांव । जशपुर के जिला अस्पताल में आज मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे रायपुर एम्स के डॉक्टर गंभीर मरीजों का जांच करेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों पत्थलगांव एसडीएम द्वारा बीएमओ एवं सिविल अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई थी।
उन्होंने मरीजों के जांच हेतु लेकर जाने आने के लिए बस एवम चारपहिया वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया। जिसमे करीब 250 मरीजों को इस मेगा हेल्थ कैंप में भेजा गया है। इस कैम्प में मरीजों के गंभीरता को देखते हुवे अन्य प्रकर की सुविधाओं के अनुसार इनका इलाज किया जायेगा। मरीजों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराने में सरस्वती शिशु मंदिर, जोगपाल पब्लिक, सेंट जेवियर्स तीनों विद्यालयों द्वारा एक–एक बस निःशुल्क प्रदान करने में सराहनीय योगदान रहा। एवं 12 चारपहिया वाहनों में भी मरीजों को जशपुर जिला अस्पताल जांच हेतु ले जाया गया है।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के संयुक्त प्रयास से आज मंगलवार को जिला अस्पताल जशपुर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है।कैंप में मरीजों का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। यह कैम्प सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।वहीं इस कैंप में रायपुर एम्स के डॉक्टर मरीजों के गंभीर बीमारियों की जांच करेगें। कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ,कान,गला,मेडिसिन,सर्जरी,शिशु रोग विशेषज्ञ नाक,स्त्री रोग विशेषज्ञ,शामिल होंगे।