हड़ताल : नवरात्र दुर्गा अष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार के सदबुद्धि के लिए पंचायत सचिव संघ करेंगे हवन ,रैली निकाल कर CM के नाम का ज्ञापन देंगे कलेक्टर को, सरपंच ,रोजगार सहायक,जिला एवं जनपद सदस्यों से लेंगे हड़ताल का समर्थन।
जशपुर :- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के डेलिगेशन टीम की वर्चुवल बैठक में निर्णय लिया गया है कि आज चैत्र नवरात्र के दुर्गाअष्ठमी के दिन सरकार की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल पर हवन करेंगे साथ ही साथ ही रैली के माध्यम से विधायको ज्ञापन सौपा जाएगा ,जिला स्तर पर रैली कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सौपते हुए अपनी मांग पूरी करने की गुहार लगाएंगे । साथ ही सरपंच ,रोजगार सहायक ,जनपद पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्यों से अपने पक्ष में समर्थन लेगे । ज्ञात हो कि एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर जिला सहित सभी ब्लॉक मुख्यालय के समक्ष पंचायत सचिव हड़ताल पर पंचायतों में काम बंद कलम बन्द कर हड़ताल पर बैठे हैं । श्याम बिहारी चौहान जिला सचिव संघ अध्यक्ष जशपुर के साथ सभी पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे जिसमे ब्लाक एवं जिला के प्रतिनिधि लगातार 12 दिनों से सामिल हो रहे हैं पंचायत सचिवों ने 16 मार्च से काम बंद कलम बंद का एलान कर हड़ताल पर बैठे हैं ।इस एलान से पहले उन्होंने बीते 7 मार्च से पंचायत के गोठानो में की जाने वाली गोबर की खरीदी बंद कर दी है। पंचायत सचिव संघ नए बजट में पंचायत सचिवों के वर्षो पुराने मांग की अनदेखी से नाराज है और यह नाराजगी अब सड़क पर दिखने वाली है। संघ के जिला अध्यक्ष श्यामबिहारी ने कहा है कि हमारी मांग अगर छत्तीसगढ़ सरकार नही पूरी करती है तो हम और भी बड़े रूप में प्रदेश भर के सचिव राजधानी में कूच करेंगे और आंदोलन पर बैठेंगे ।