मुख्यपृष्ठआ जा सेवा सहकारी समिति पत्थलगांव के अध्यक्ष बने अजिताभ कुजूर, विधायक रामपुकार ने दिलाई शपथ, आ जा सेवा सहकारी समिति पत्थलगांव के अध्यक्ष बने अजिताभ कुजूर, विधायक रामपुकार ने दिलाई शपथ, cgnaman मार्च 27, 2023 आ जा सेवा सहकारी समिति पत्थलगांव के अध्यक्ष बने अजिताभ कुजूर, विधायक रामपुकार ने दिलाई शपथ,विवेक तिवारी, पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पदभार ग्रहण एवम शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर धूप दीप दिखा कार्यक्रम की गई। उसके पश्चात आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजिताभ कुजूर ने शपथ ग्रहण किया। उद्बोधनकर्ताओं में किसानों के हित की बात करते हुवे वर्तमान सरकार को धान खरीदी की कीमत एवम खरीदी की मात्रा बढ़ाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अतिथि एवम विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि सहकारी किसानों के लिए पहली कड़ी है। जो किसान को सभी प्राथमिक अवश्यकता की पूर्ति करती है। इस समिति की बागडोर सही हाथों में होने पर इसे ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।विधायक ने कांग्रेस सरकार की सराहना करते हुवे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुवे कहा आपलोगों के भरोसे के अनुसार कांग्रेस सरकार वर्तमान में कार्य कर रही है। आपके इसी भरोसे पर अगली बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आने के बाद जो किसानों के हितों का काम किया है तो वो भूपेश सरकार ने किया है। किसान का बेटा है तो किसान हित का कार्य हमेशा किया है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया किसानों के हित मे काम कर रहे है। सरकार बनते ही उन्होने किसानों के कर्ज माफ कर दिया, अब 2 रुपये किलो गोबर खरीदना चालू कर दिया है आगे किसानों के हितार्थ भूपेश सरकार कई योजना लागू कर सकती है। उन्होंने घोषणा पत्र के सभी बातों को पूरा किया है। किसानों के साथ साथ स्वसहायता समुह के जरिये महिलाओं के जीवन मे बदलाव लाने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के बदलाव में हम सभी का योगदान होना चाहिये। हम आप मिलकर ही इस कार्य को पूर्ण कर सकते है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजिताभ ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मुझपर भरोसा करके जो पद प्रदान किया गया है उसे अच्छे से निर्वहन करते हुवे किसान हित में कार्य करूँगा। इस कार्यक्रम में विधायक रामपुकार के साथ साथ कांग्रेस के अन्य नेता एवम भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मई 14, 2023