जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया 13वीं वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों को बताया शिक्षा का महत्व,विद्यार्थियों को प्रतिभाओं एवम अन्य कार्यक्षेत्रों के लिए दिया गया मैडल एवम पुरस्कार

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया 13वीं वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों को बताया शिक्षा का महत्व,विद्यार्थियों को प्रतिभाओं एवम अन्य कार्यक्षेत्रों के लिए दिया गया मैडल एवम पुरस्कार

 जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया 13वीं वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों को बताया शिक्षा का महत्व,विद्यार्थियों को प्रतिभाओं एवम अन्य कार्यक्षेत्रों के लिए दिया गया मैडल एवम पुरस्कार



जीवन की ठोंकरे आपको कभी विचलित नही कर सकती क्योंकि कामयाबी ठोकर खाने से मिलती है, जीवन मे शिक्षा ज्ञान देती है और मेहनत सम्मान देती है:- शैलेश नितिन त्रिवेदी


विवेक तिवारी- सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव


पत्थलगांव। पत्थलगांव के स्थानीय जोगपाल पब्लिक स्कूल में रविवार को 13वीं वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति एवम छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों एवम उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आये छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी कार्य में मनचाही सफलता पाने के लिए उसे अपने पसीनों से ही सींचना पड़ता है। जीवन में कड़ी मेहनत आपको अपनी सोची हुई मंजिल या फिर कहें लक्ष्य के करीब ले जाने में काफी मददगार साबित होती है। कुछ लोग मेहनत की बजाय भाग्य पर ज्यादा विश्वास करते हैं, ऐसे लोगों को जीवन में सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना दूसरे लोग छोड़ देते हैं। ऐसे में यदि आप अपने जीवन में मनचाही सफलता को पाना चाहते हैं तो कभी भूलकर भी कड़ी मेहनत करने से न कतराएं। आलस सबसे बड़ा शत्रु है, परिश्रम के समान कोई दूसरा मित्र नहीं है, मेहनत करने वाले कभी दुखी नहीं होते। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। 


समारोह में स्कूल के  संचालक सरनजीत सिंह भाटिया ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है। हमारे स्कूल में बच्चों में देशभक्ति एवम देश प्रेम जगाने के लिए सप्ताह में एक उसी रंग का गणवेश लागू है ताकि छात्रों में देश प्रेम का संचार हो सके। उन्होंने अपने समय को याद करते हुवे कहा कि उच्च शिक्षा हेतु मैं स्वम् दूर रहकर पढ़ाई करता था जिससे खर्च काफी होता था, मैं आज के महंगाई के युग में  इस स्कूल के जरिये उन सारी सुविधाएं आपको यही दिलाने का प्रयास करता हु ताकि दूर जाने एवम मोटे खर्च से बच सके। उन्होंने अभिभावकों को आष्वस्त किया कि उनके सस्थांन से उन्हे कभी भी निराषा नही मिलेगी उनकी टीम सदैव अपना अच्छे प्रर्दशन देने को तत्पर है जिसका परिणाम आप सब के सामने है। मंचासीन अन्य अतिथियों ने बच्चों को परिश्रम कर आगे बढ़ने के गुण बताने के साथ साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे आशीर्वाद प्रदान की। 


शुभारंभ स्वागत गीत सरस्वती वंदना के बाद देशभक्ति गीत, एजुकेशनल थीम, मां की ममता, मोबाइल फोन, सोशल मिडिया के दुस्प्रभाव ,गरबा, गिव मी सम सन शाइन, माइम कवाली , भांगड़ा नृत्य पेश किए गए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं की प्रस्तुती में एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल जोगेन्द्र मेहर ने वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के कई बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर राज्य स्तर व जिला स्तर पर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए। इस दौरान स्टुडेंट आफ द ईयर आन्या अग्रवाल को एंव अटेंडेंस के लिए आस्था गुप्ता,कृतिका जगत,कलाकृति के लिए ईषा पटेल, उमेष यादव,मोस्ट डिसीपलीन अर्वाड क्लास फोर को मिला,बेडमिंटन मे स्टेट लेबल मे भाग लेने वाली पुर्वी अग्रवाल, क्रिकेट मे स्टेट लेबल मे भाग लेने वाले वैभव  पटेल समेत अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्ररूस्कृत किया गया।


इस अवसर पर छग पाठयपूस्तक निगम के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शैलेष नितिन त्रिवेदी समेत रिटायर्ड आईएएस धनंजय देवांगन, रिटायर्ड आईएफएस श्याम सुंदर बजाज ,निर्माण के क्षेत्र से आनंद शर्मा,इंजिनियर क्षेत्र से अजय पाणी,बैंकिग क्षेत्र से रंजीत एस ठाकुर,भारतीय रेल सेवा से जगदीष माकुल, जगदीष साहु ,डी एस नेगी,निजी उद्योग क्षेत्र से टी के प्रकाष,कुलवंत सिंग भाटिया,स्कूल के डायरेक्टर शरणजीत सिंग भाटिया,एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया,प्रिसींपल जोगेन्द्र मेहर समेत स्कूल के सभी शिक्षकगण के साथ साथ पत्रकार,आगन्तुक अभिभावक एवम छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom