पत्थलगांव पुलिस ने चंद घंटों में ही पकड़ा पिकअप चोर को, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने की काफी मशक्कत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव विगत दिनों पत्थलगांव के कश्मीरी गली स्थित विनय एजेंसी से पिकअप की चोरी हो गई थी। सुबह पिकअप मालिक विनय अग्रवाल ने पत्थलगांव थाने आकर सूचना दी जिसके बाद पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने तत्काल आसपास के थानों को सूचित करते हुए घेराबंदी करवाई गई थी एवं खुद थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अंबिकापुर रोड की ओर रवाना हो गए जहां थाना प्रभारी को सीतापुर क्षेत्र के अपराधी किस्म के लोगों को पत्थलगांव से चोरी गई पिकअप को देखा गया है थानेदार ने तत्काल कपाटपहरी बिशुनपुर सीतापुर क्षेत्र में अनिल पावले पिता धनपाल पावले ,बुतरू माझी पिता धन सिंह माझी पाकर गांव निवासी के यहां दबिश दी जहां दोनों सोते हुए मिले ।
पुलिस ने मौके पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पास ही जंगल में छिपाकर रखी गई पिकअप वाहन को जप्त किया गया आरोपियों ने बताया कि पत्थलगांव में उनके द्वारा दो पिकअप चोरी करने की प्लानिंग की गई थी एक पिक अप अशोक रोहिला की जिसे उनके द्वारा चालू करने का प्रयास करने पर स्टार्ट नहीं होने से वही कुछ दूरी पर छोड़कर भागना बताया गया एवं एक पिक अप को साथ में लाया था जो रास्ते में खराब होने पर उनके द्वारा घर से ट्रैक्टर लाकर खींच कर ले गए थे ।घटना करने में उनके साथ उनका रिश्तेदार रामधन पावले भी था जो पुलिस की आने की सूचना पाकर घर से फरार हो गया। पत्थलगांव थानेदार द्वारा जंगल से एक पिक अप ,ट्रैक्टर, चार मोटरसाइकिल की जब्ती की गई है।
पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पत्थलगांव पुलिस थाने द्वारा पकड़े गए आरोपी अनिल पावले बुतरू माझी एवं फरार आरोपी रामधन पावले का काफी अपराधिक किस्म का रिकॉर्ड रहा है इनके द्वारा कोरबा स्टेट बैंक में लूट, कोरबा क्षेत्र में सैकड़ों मोटरसाइकिल की चोरी अंबिकापुर क्षेत्र में सैकड़ों मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में पहले भी जेल की सजा काट चुके हैं यह जेल से छूटते ही फिर से अपराध को करना इनका पेशा है।पत्थलगांव थानेदार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना में एक आरोपी रामधन फरार है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जावेगा।