विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर जिले में लकड़ी तस्कर लगातार आच्छादित वनों की अंधाधुंध कटाई कर इधर उधर खपाने के फिराक में है, वही वनविभाग की गहरी निद्रा इनके कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते नजर आ रहे। कुनकुरी पुलिस 2 लोगों के साथ पिकअप को किया जब्त।
जशपुर जिले में सघन वन क्षेत्र है पिछले कुछ दिनों से लगातार बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी हो रही है। इसी क्रम में महज कुछ दिनों पूर्व लुड़ेग के झण्डा घाट से 1 जेसीबी 1 ट्रेक्टर के साथ मनोज खूंटियां के घर से 7 से 8 ट्रेक्टर सागौन की लकड़ी पुलिस ने जब्त की ओर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया, जहां वन के कर्मचारियों की संलिप्तता भी उजागर हुई थी। इस कार्रवाई में विभाग के दो कर्मचारियों पर भी निलम्बन की कार्रवाई की गई है।
इसी क्रम में लगातार तस्कर सक्रिय होकर बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई कर इसकी तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुनकुरी पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुवे 1 पिकअप वाहन क्रमांक cg14d0689 में भारी मात्रा में बेशकीमती सराई लकड़ी की चिरान जब्त की है। बताया जा रहा कि तस्कर दुलदुला से कांसाबेल की ओर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कुनकुरी पुलिस इस कार्रवाई में सफलता प्राप्त की है। कुनकुरी पुलिस ने बताया कि गाड़ी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है, अपनी कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।