ग्राम पंचायत रेडे में हाथी ने एक मकान को तोड़ा, मक्का के फसल को पहुँचाया नुकसान
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में दो दिनों से एक नर हाथी ने जमकर उत्पात मचा रखा है । हाथी लगातार घर व फसलों को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त कर दे रहा है । बीती रात को ग्राम पंचायत रेडे निवासी गौतम प्रसाद यादव पिता मतराम यादव के मकान को तोड़ दिया । साथ ही घर के पास लगे मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है । इतना ही नहीं अन्य फसल को भी खा गया गया । वन अमला ने बताया की नर हाथी अकेला होने के कारण स्वभाव में हमेशा आक्रमक होता है । वन अमला ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की अपील कर रही है । वही वन अमला मौके पर जाकर नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है । आपको बता दें कि यही हाथी कल कुड़केल खजरी व डूमरबहार में तीन मकानों को क्षतिग्रस्त किया था । हाथी फिलहाल रेडे के जंगल में होने की सूचना है ।