जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारीत बैठक में सामिल होंगे एआईसीसी के सचिव साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे वन टू वन चर्चा
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर :-एआइसीसी के सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डा. चंदन यादव एक दिवसीय प्रवास पर कल जशपुर आ रहे हैं। मनोज सागर यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि डॉ. यादव मंगलवार को सुबह कार से जशपुर पहुंचेंगे जहां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित विस्तारीत बैठक कुनकुरी नर्सरी में सामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रतिनधि मंडल से वन टू वन चर्चा एवं विशेष मुलाकात करेंगे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे ,इस बैठक में जिला कांग्रेस के प्रभारी वासुदेव यादव भी साथ मे शामिल रहेंगे रात्रि विश्राम कुनकुरी के बाद सुबह यहां से बलरामपुर सम्मेलन में शामिल होने चले जाएंगे।