एक सूत्रीय मांग को लेकर 1 माह से हड़ताल में बैठे प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने आंदोलन की बढ़ाई रफ्तार ,कल विधानसभा स्तर पर मोटर सायकल रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर:- एक सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने अब आंदोलन की गति तेज कर दी है। इस क्रम में प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा स्थानीय विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन सौंप ब्लॉक स्तरीय मोटर सायकल रैली निकालने का योजना तैयार किया गया है।
प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के जशपुर जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी चौहान ने बताया कि परिवीक्षा अवधि उपरांत नियमितीकरण की एकसुत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से प्रदेश भर के सभी सचिव धरने पर बैठे हैं।कलमबंद हड़ताल की घोषणा के बाद से सभी पंचायतों में काम पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है।बावजूद सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं होने से आज पर्यंत तक उनकी मांगों को पूरा करने सरकार ने कोई पहल शुरू नहीं किया है और न ही इस पर अमल होता दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने दिनांक 18 अप्रैल को सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के नाम विधानसभा स्तर पर विधायकों को उनका समर्थन पत्र सहित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए संघ के तरफ से विधानसभावार रूट चार्ट भी तैयार किया गया है।
जिसमें विधानसभा जशपुर में सम्मिलित ब्लॉक- जशपुर, मनोरा, बगीचा के सचिवों द्वारा रणजीता स्टेडियम से बालाजी मंदिर, महाराजा चौक, बस स्टेंड, जैन मंदिर, बिरसामुंडा चौक, बजरंगबली मंदिर चौक से विधायक निवास तक मोटर सायकल रैली निकाला जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा कुनकुरी में सम्मिलित ब्लॉक- कुनकुरी, दुलदुला फरसाबहार के सचिवों द्वारा सलियाटोली से मेन रोड जय स्तंभ चौक से बस स्टैंड होते हुए विधायक कार्यालय तक मोटर सायकल रैली निकाला जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा पत्थलगांव में सम्मिलित ब्लॉक- पत्थलगांव, कांसाबेल के सचिवों द्वारा जनपद पंचायत पत्थलगांव धरना स्थल से इंदिरा गांधी चौक से थाना होते हुए विधायक निवास तक मोटर सायकल रैली निकाला जाएगा।जिसके उपरांत सभी स्थानीय विधायकों को विधानसभा वार ज्ञापन सौंपा जाएगा।