विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र का एकमात्र इंडोर स्टेडियम प्रशासन की लापरवाही और् उदासीनता कि वजह् से हो रहा खंडहर मे तब्दील होने की तैयारी में है। जल्द ही सुध नही लिया गया तो यह भी बेवजह बने भवनों की तरह अपना अस्तित्व खोने से नही बच सकता।
एक ओर शासन खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की बात करती है, और अभी कुछ महीने पूर्व ही प्रदेश में खेल उत्सव की भी गूंज थी। वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो प्रशासन की लापरवाही के कारण आज खेल प्रेमी खेल से अछूते होते नजर आ रहे है। शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर लोक निर्माण विभाग के द्वारा कर शासकीय कालेज के सुपुर्द कर दिया था। अब बिजली भुगतान की बारी आई तो सब विभाग एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ते नजर आ रहे है।
ज्ञात हो की कुछ सालो पहले खेल प्रेमियों की विशेष मांग पर लाखझार के कॉलेज मैदान मे करोड़ो की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया था,जिससे लोगो मे काफी उत्साह था और खैल प्रेमियों द्वारा समय समय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा था। प्रतिदिन काफी खेल प्रेमी वहा खेलने भी जाया करते थे, जिसमे कांसाबेल, लुडेग, कच्छार, पत्थलगांव, पाकरगाव समेत आसपास से खेल प्रेमी आया करते थे, इतना ही नही करोना कॉल मे भी इसका उपयोग आइसोलेशन सेंटर के रूप मे किया गया था,पर अचानक बिजली बिल के बकाया होने के कारण वहा की बिजली काट दी गई,और प्रशासन के संज्ञान मे होने के बावजुद् इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। विगत कुछ महीने से बिजली कटी हुई है।
जब इस सबंध मे हमने वहाँ खेलने जाने वाले खेल प्रेमी नगर के वार्ड १० के पार्षद अजय् बंसल से बात की तो उन्होंने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि न तो स्थानीय प्रशासन और न ही यहां के जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान दे रहे है । उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम बनने से लोगों में उम्मीद जागी थी कि हमारे साथ साथ बच्चों को भी खेलकूद की कोचिंग मिल सकेगी, लेकिन प्रशासन की उपेक्षाओं के कारण स्टेडियम बदहाल पड़ा है। पिछले काफी समय से स्टेडियम की बिजली कटी हुई है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का आनाजाना बंद है कुर्सियां धूल फांक रही हैं। इस वजह से मजबूरन् उन्हे कलेक्टर के पास आवेदन देते हुवे हाई कोर्ट की शरण मे जाना पड़ रहा है और वो माननीय न्यायालय से ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुवे खेल प्रेमियों के हितो की रक्षा करने की मांग करेंगे।