विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
प्रदेश की राजधानी दिल्ली के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला से लैलूंगा से आशीष कुमार एकलव्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के Founderएंड H.O.Dविनोद नागजी शामिल हुए।यह कार्यक्रम प्रदेश के बहुचर्चित फाउंडेशन मां फाउंडेशन के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था।जिसमें प्रमुख रूप से हमारे प्रदेश की माताओं के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा गया था। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के उद्देश्य से जो फाउंडेशन हमारे देश में कार्य कर रही है उनके लिए द लीजन स्टार अवार्ड रखा गया था।जिसमें देश की राजधानी में एक बार फिर से लैलूंगा से एकलव्य इंस्टिट्यूट को The Legends Star अवार्ड सम्मान से नवाजा गया।इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से हमारे प्रदेश के मशहूर स्टार एंकर सिमरन आहूजा ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया।और इस कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में हमारे प्रदेश के मंत्री प्रतिमा भौमिक जी एवं प्रदेश के मंत्री श्री शांतनु ठाकुर जी मौजूद रहे।प्रदेश के मिनिस्ट्री ऑफ पोट्स मंत्रालय के मंत्री शांतनु ठाकुर एवं मां फाउंडेशन के फाउंडर ने यह अवार्ड क्लब इंस्टिट्यूट को अपने हाथों से नवाजा।जो कि हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए एवं रायगढ़ जिले के लिए एक बार फिर से गौरव की बात है।इस कार्यक्रम में आशीष कुमार ने Eklavya institute की ओर से सभी को धन्यवाद और आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।