सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, विधार्थी जीवन में विधार्थी को कभी निराश नहीं होना चाहिए, सतत प्रयास ही सफलता का प्रतीक है-मुरारी लाल अग्रवाल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव-- क्षेत्र का उपलब्धि प्राप्त सबसे बड़ी शैक्षणिक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित का कार्यक्रम विद्यालय के सभा कक्ष में रखा गया। परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले मंचाशीन अतिथियों के द्वारा सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती, ॐ, भारतमाता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर, परीक्षा परिणाम घोषणा का शुभारंभ किया गया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल जी के द्वारा स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि विधार्थी जीवन में विधार्थी को कभी निराश नहीं होना चाहिए। सतत प्रयास ही सफलता का प्रतीक है। बधाई देते हुए, सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
शिशु विभाग -- कु.आव्या 99.66% प्रथम , दिव्यांश कुमार 99%द्वितीय, आदर्श साहू 98% तृतीय , बिंदिया खूंटे 98% तृतीय, भाव्या भगत 98% तृतीय स्थान। (शिशु,विभाग) कक्षा उदय-- पूर्वी यादव 99%प्रथम , वैष्णवी सिदार 98.66% द्वितीय स्थान, हिमांशु नेटी 98.33%तृतीय ,कक्षा प्रथम-- से श्रेया कुमारी सोनी , मयंक शर्मा ,आयुष यादव, प्रथम स्थान 99.5% । अंशिका यादव मिनी केशरी, राशि धीरही, 99% कक्षा में द्वितीय स्थान । प्रीति यादव, फैजल अली, अर्थव रोहिला, 98.5% तृतीय स्थान । कक्षा द्वितीय-- आकृति यादव, मेघा यादव 99.5% प्रथम । पूरब कुमार मिरी , मो. जफर मेराज, 99% कक्षा में द्वितीय स्थान । अभिलिप्षा बोहिदार , धनवी राठिया, गीतेश यादव 98% तृतीय स्थान। कक्षा तृतीय-- शिक्षा यादव 98% प्रथम स्थान । तदवी यादव 97.5% द्वितीय स्थान । खुशी यादव, विराज साहू 97% तृतीय । कक्षा चतुर्थ-- सविना चौहान, हिमांशु यादव,99.5% प्रथम। रीति पांडेय,99% द्वितीय, सुनेहा गुप्ता 98.5% तृतीय। कक्षा पंचम -- मुकेश यादव, एम डी एहसान 99% प्रथम, ज्योत्सना यादव, रिया भोई, शिवम कुमार साहू 97% द्वितीय । दामिनी सिदार 96.5% तृतीय स्थान। कक्षा षष्ठ-- प्रियांशी साहू 97.5%प्रथम। भूमिका कंवर 95.8% द्वितीय , अमृता यादव 95% तृतीय, कक्षा सप्तम-- वर्षा पटेल 97.6%प्रथम , तुलेंद्र भोय 97.1% द्वितीय , कुनाल साहू 96.3%तृतीय, कक्षा अष्टम -_ विवेक बंजारा 99% प्रथम, नमन खुंटिया 98.6%द्वितीय, नेहा पैंकरा 98.3% तृतीय। कक्षा नवम-- धुव्र बेहरा 94.66% प्रथम , शिवांगी पाठक 93.83% द्वितीय , दीक्षा साहू 85.66% तृतीय, कक्षा एकादश --प्रियांशु पाठक 95% प्रथम, दीपक गुप्ता,93% द्वितीय, रितिका पाण्डेय 90.2% तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार सभी कक्षाओ का परिणाम बेहतर रहा। बच्चो ओर अभिभावकों में खुशी का माहोल रहा। समिति के उपाध्यक्ष रामनिवास जिंदल ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ साथ संस्कार के लिए अग्रिणी है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्यालय के व्यवस्थापक प्रयागराज अग्रवाल, समानिय सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अनूप मितल , कार्यक्रम के अंत प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने आभार ज्ञापित करते हुए, कहा कि आगामी समर कक्षा 28अप्रैल से 15 मई तक , spoken English। , Math,computer class,other activity की कक्षा निशुल्क प्रातः 8 से 10 बजे तक संचालित होंगे । समिति के सभी पदाधिकारीयों ने परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की।