कांक्रीट सड़क निर्माण में अनियमितता ग्रामीणों ने जताया विरोध,विधायक से की शिकायत, निर्माण में घटिया मटेरियल का हो रहा उपयोग ....
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
सिंगीबहार:- पीपल चौक से पंडरीपानी तक 48 लाख के लागत से 450 मीटर लोकनिर्माण विभाग के ठिकेदार द्वारा कांक्रीट सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसमे घटिया अमानक सामग्री का इस्तेमाल करने एवं मिली भगत कर गलत तरीके से निर्माण का आरोप ग्रामीणों ने लगाई है, वही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों सम्बंधित ठिकेदार को ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर सड़क बनाने के कार्य की जांच नहीं करते और निर्माण में हो रहे अनियमितता को सुधार नही करते तब तक हम सड़क को लेकर विरोध करेंगे , ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे मैटीरियल की जांच की मांग की गई है। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि बेस में घटिया एवं अमानक सामग्री का उपयोग किया गया वही जेएसबी मटेरियल को डालने के बाद एक भी बार पानी डाल के रोलिंग नही किया गया और बेस तैयार कर दिया गया है जिस कारण सड़क का बेस कई जगह से टूटना चालू हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
सरपंच द्वारा निर्माण में घटिया मटेरियल डालने से कराया था काम बंद ...
उक्त सड़क के बेस निर्माण में मटेरियल के साथ मिट्टी का अंश आ जा रहा था जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा तत्काल कार्य को रुकवाया गया वही मटेरियल हटाते हुए पुनः मटेरियल बदलने को कहा गया था । मंगलवार को ग्रामीणों को निर्माण कार्य पसन्द नही आया जिसको लेकर ग्रामीण विरोध में उतरे थे वही ठिकेदार से ग्रामीणों ने मिल के कहा कि निर्माण कार्य मे अनियमितता नही बरती जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाए कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर हम सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे ।
वही सम्बंधित ठिकेदार ने कहा कि निर्माण में पारदर्शिता रखेंगे साइड में निर्माण के ड्रॉइंग डिजाइन उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।
वर्जन: कार्य की तकनीकी जानकारी उपलब्ध नही है ग्रामीणों के विरोध पर मैं स्वयं मौके पर गया था।और ठिकेदार से मिल के समझाईस दी गई है निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।
वेद प्रकाश भगत
पूर्व जनपद अध्यक्ष फरसाबहार
ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली है
उच्च अधिकारियों से कह के मौके की जांच कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए कही जाएगी उसके बाद भी लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित अधिकारी ठिकेदार को नही बख्सा जाएगा ।
यूडी मिंज
विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन