पत्थलगांव अग्रसेन भवन में पांच दिवसीय निःशुल्क एवम अद्भुत यज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में 25 अप्रेल दिन मंगलवार से पांच दिवसीय 29 अप्रेल शनिवार तक निःशुल्क मन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पत्थलगांव निवासी शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता के स्मरण में इस विशेष प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दमा, अस्थमा, टीबी, कैंसर,लकवा,स्त्री रोग,मानसिक रोग, अवसाद,माइग्रेन,साइटिका, जोड़ों का दर्द,सर्वाइकल जैसे नए पुराने रोगों का बगैर औषधि, बगैर इंजेक्शन के इलाज किया जायेगा। इस शिविर में मुम्बई, दिल्ली एवम जोधपुर के डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है। शिविर में संख्या के आधार पर रोगियों का इलाज किया जायेगा। शंकरलाल अग्रवाल के 6261127547 इस नम्बर पर सम्पर्क करके आप अपना इलाज हेतु पंजीकरण करवा सकते है।