नशीली कप सिरप से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त ,, कार चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार ,कार में तीन पेटी कफ सिरप को पुलिस ने किया जप्त ,, कुनकुरी थाना क्षेत्र का मामला ,, जांच में जुटी पुलिस
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
कुनकुरी : जशपुर अंचल में चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है। प्रतिबंधित दवाओं का नशे के रूप में बढ़ रहा है इस्तेमाल, जिसका लाभ उठाने के लिये नशे के तस्कर दिन रात इन नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त है। आजकल कुछ नशेड़ी युवा इन्ही शिरपो या टैबलेट का इस्तेमाल कर चोरी एवम अन्य कई प्रकार के घटनाक्रम को अंजाम दे रहे है। इसके बावजूद इनकी अवैध कारोबार क्षेत्र में नही रुक रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस भी लगातार इस ओर कार्रवाई करते नजर आती है परंतु आज के इस घटना ने आईने की तरह साफ कर दिया कि पुलिसिया कार्रवाई भी कितनी सख्ती से की जाती है,दुर्घटना के शिकार न होने पर इनके नाक के नीचे से निकल क्षेत्र में इन प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री कर दी जाती । विभिन्न प्रकार के वाहनों का इस्तेमाल कर नशे के इस कारोबार को संचालित कर रहे है। इसी कड़ी में नगर के मुख्य मार्ग पर जशपुर रोड में तालाब के पास एक लावारिस हालत में दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा गया। काफी देर बाद खुलासा हो सका कि कार में नशे के रूप में प्रयोग होने वाला कफ सीरप भारी मात्रा में भरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की प्रातः 10.30 बजे जशपुर रोड पर हुंडई आई 20 कार क्रमांक जेएच 24 ई 0703 को दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पाया गया। कार लावारिस हालत में पाई गई थी तथा चालक व सवार उसमें नही थे, वे गाड़ी छोड़कर फरार हो चुके थे। काफी देर तक लावारिस हालत में देखकर दुर्घटनाग्रस्त कार की सूचना कुनकुरी पुलिस को दी गई। जिसके उपरांत कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की में भारी मात्रा में नशीला कफ सीरप पाया गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। एएसआई मनोज साहू ने बताया कि अभी इस मामले कि जांच चल रही है उसके उपरांत मामले की जानकारी दे सकेंगे। भारी मात्रा में मिली नशीली कफ सीरप को लेकर नगर में चर्चा का बाजार गर्म है।