विवेक तिवारी-पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर जिले के सन्ना थानाक्षेत्र के अंतर्गत देर शाम एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार सन्ना निवासी अरविंद कुजूर बाइक से अपने घर आ रहा था तभी मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जा रहा था तभी रास्ते मे दम टूट गया और उसकी मृत्यु हो गईं। वही सूचना मिलने पर सन्ना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।