उम्र होने के बाद भी शादी नही कराने को लेकर बुजुर्ग माँ पर कर दी डंडे से कई प्रहार, बुजुर्ग माँ की हुई मौत, हत्यारा बेटा गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

उम्र होने के बाद भी शादी नही कराने को लेकर बुजुर्ग माँ पर कर दी डंडे से कई प्रहार, बुजुर्ग माँ की हुई मौत, हत्यारा बेटा गिरफ्तार

 उम्र होने के बाद भी शादी नही कराने को लेकर बुजुर्ग माँ पर कर दी डंडे से कई प्रहार, बुजुर्ग माँ की हुई मौत, हत्यारा बेटा गिरफ्तार



विवेक तिवारी पत्थलगांव सीजीनमन न्यूज़

जशपुर/बगीचा। उम्र होने के बाद शादी नही कराने के कारण उपजे विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपने ही माँ की डंडे से पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी भी कर ली है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बगीचा थाने के सरईपानी ग्राम निवासी  बने राम अपनी मां लालमुनी बाई को उम्र होने के बाद भी मेरा शादी नही कराई हो कहकर रात्रि करीब 11/00 बजे सेंधवार के डण्डा से पीठ व हाथ पर लालमुनी बाई को मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर सूचक एवं गवाहों एवं वारिसानों का कथन लेख किया तथा शव पंचनामा कार्यवाही एवं घटना स्थल निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा धारा 302 भादसं का अपराध घटित करना पाया  गया। 

 प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं मरवाडी राम 40 वर्ष साकिन सरईपानी मुण्डाटोली थाना बगीचा जिला जशपुर ग्राम सरईपानी मुण्डाटोली का रहने वाला हूं व खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 06/04/2023 को रात मे करीब 9 बजे खाना पीना खाकर मै अपने घर मे बिस्तर पर लेटा हुआ था कि रात्रि करीब 11 बजे मेरे भतिजा बने राम के घर तरफ से उसका चिल्लाने का आवाज सुनाई दे रहा था तब मै दौड कर शंकर राम के पास गया तब देखा कि शंकर राम भी अपने घर के बाहर तरफ खडा था तब मै और शंकर राम दोनों मेरे भतिजा बने राम के घर आंगन पास पहुंचे मेरे भतिजा का आंगन खुला होने तथा चांदनी रात होने से हम लोग देखे कि मेरा भतिजा बने राम अपनी मां लालमुनी बाई को गाली गलौज कर बोल रहा था कि मेरा इतना उम्र हो गया मेरा शादी नही कराई हो आज मै तुमको जान से मारकर खत्म कर दूंगा कहकर आंगन मे रखे सेंधवार के डण्डा को उठा कर अपनी मां को बने राम डण्डा से मारने लगा जिससे उसकी मां लालमुनी बाई नीचे जमीन पर गिर गई गिरने पर बने राम अपनी मां के पीठ पर डण्डा से मारने लगा तब लालमुनी बाई बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाने लगी तब मै और शंकर राम दोनों बने राम को बोले कि क्यों अपनी मां को इतना मार रहे हो तब बने राम मुझे और शंकर राम को बोलने लगा कि तुम लोग मेरे घर तरफ क्यों आये हो तुम लोग कौन होते हो कहकर बोलने लगा कि यहां से भागो नही तो तुम दोनों का मर्डर कर दूंगा तब मै और शंकर राम अपने अपने घर यह सोच कर चले गये कि बने राम शराब पीकर रोज दिन ऐसे ही गाली गलौज व मारपीट अपनी मां के साथ करता है फिर मै अपने घर जाकर सो गया दिनांक 07/04/2023 को सुबह करीब 7/00 बजे उठकर मै और शंकर राम दिशा मैदान के लिये खेत तरफ बने राम के घर तरफ से होकर गुजर रहे थे कि तभी देखे कि बने राम के घर आंगन मुनगा पेड के नीचे ब्लड जैसा थक्का थक्का ( लाल रंग ) का जमीन पर दिख रहा था तथा वही पर पडा सेंधवार का दो डण्डा भी पडा हुआ था पास जाकर देखे तो जिस कमरें मे लालमुनी बाई सोती थी उस कमरें का दरवाजा भी खुला हुआ था अंदर जाकर देखे तो घर में कोई नही था लालमुनी बाई मृत अवस्था में अपने सयन रूम मे जमीन पर पडी हुई थी खुन का धब्बा कमरें मे जमीन पर दिख रहा था बांये हाथ की कलाई के पास चोट लगा था जिसमें से खुन निकल रहा था । तथा पीठ पर काला काला मारपीट करने का निशान पडा था तथा लालमुनी बाई के पहने ब्लाऊज व साडी मे ब्लड का धब्बा दिखाई दे रहा था लालमुनी बाई की मृत्यु उसके लडका बने राम के द्वारा सेंधवार के डण्डा से मारपीट कर मार कर हत्या करने से हुई है घटना को मै और शंकर राम देखे है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावें।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom