मुख्यपृष्ठदहेज प्रताड़ना के आरोप में पति के साथ साथ अन्य 5 लोंगों पर मामला दर्ज दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति के साथ साथ अन्य 5 लोंगों पर मामला दर्ज cgnaman अप्रैल 09, 2023 विवेक तिवारी पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव में प्रार्थी महिला ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। थाना निरीक्षक भास्कर शर्मा ने बताया कि भाथुडाँड़ निवासी एक विवाहिता थाने में आकर रिपोर्ट दी हैं कि दहेज को लेकर उसके पति के साथ उनके अन्य परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता प्रेमलता यादव निवासी भाथूडाँड़ थाना पत्थलगांव ने बताया कि उसका विवाह 1 वर्ष पूर्व नवरंग यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी जामझोर के साथ तय हुआ और दोनो की शादी हो गई।शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति ने उसे दहेज कम लाने की बात कहकर परेशान करना शुरू कर दिया और उसे अपने मायके से ओर दहेज लेकर आने के लिए तंग परेशान करने लगा। इसके चलते उसका पति उसे मारपीट भी करने लगा था एवम जान से मारने की धमकी भी देता था। और बार बार 5 लाख एवम सोना लेकर आने कहने लगता था, उसके बाद अपनी पत्नी को 27 फरवरी को अपने घर से भी निकाल दिया, उसके बाद से पीड़िता अपने मायके भाथुडाँड़ में रहने लगी है। अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आज दिनांक 9 अप्रेल को पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस मामले की शिकायत पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति के साथ साथ 5 अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मई 14, 2023