विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव में भाजपा एवम भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बगीचा में डीडीसी के साथ हुवे पुलिसिया झड़प के विरोध में शहर के इंदिरा चौक में पुलिस के झूमाझटकी के बीच सीएम भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर बगीचा एसडीओपी एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
अवधेश गुप्ता ने बताया कि बगीचा में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह की बगीचा एसडीओपी के साथ झड़प एवम मारपीट की बात सामने आई है। कांग्रेस सरकार में पुलिस विभाग की गुंडागर्दी खुलकर सामने आ रही है। जिसके विरोध में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा पुलिस का दुरुपयोग लगातार किया जा रहा है। जिसका हम खुलकर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि किसी मुद्दे पर आवाज उठाने पर उसे दबाने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा एवम भाजयुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।