विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर एसपी डी रविशंकर ने दो आदेश जारी कर बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवम दो आरक्षक राजकुमार मनहर व सन्तोष उपाध्याय को कर्तब्य में लापवाही एवम स्वेच्छाचारिता बरते जाने पर तत्काल निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
बगीचा क्षेत्र के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी साय जो संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के भाई भी है उनके और बगीचा एसडीओपी के साथ झड़प होने की खबर के बाद भाजपा इस मामले में आक्रोशित नजर आ रही है। इस घटना में पुलिसिया कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने दुर्गापारा में चक्काजाम कर बतौली बगीचा स्टेट हाइवे को बाधित कर दिया ।वहीं बीजेपी कार्यकर्ता बगीचा थाने पंहुचकर कारवाई की मांग करने लगे। इस मामले को गम्भीरता से लेकर जशपुर एसपी ने तत्कालिक कार्यवाई की है।