विवेक तिवारी पत्थलगांव
पत्थलगांव। चरित्र शंका के कारण पति द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पत्थलगांव पुलिस ने पति को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत पत्र के जरिये बताया कि बीते 6 मार्च को सोसायटी से चावल लाने के बाद अपनी पत्नी को चरित्र शंका को लेकर गन्दी गाली एवम मारपीट करने लगा। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद से ही जगेश्वर यादव पिता प्रधान साय निवासी करूमहुवा मेरे साथ चरित्र शंका करता था और इस बात को लेकर हमेशा मारपीट करता था, और जान से मारने की धमकी देने लगता था। मामले में पीड़िता पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 294,323, 498 a के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर लिया है।