बच्चे के साथ नदी पार कर रहे 55 वर्षीय किसान की नदी में डूबने से मौत मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के इला ग्रामपंचायत अन्तर्गत बटुराकछार में नदी में डूबने से 55 वर्षीय अधेड़ किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ईला ग्रामपंचायत के बटुराकछार निवासी 55 वर्षीय किसान परदेशी मांझी पिता स्व रोनाह मांझी निवासी ग्राम पंचायत ईला बटुराकछार स्थित नदी में एक बच्चे को लेकर पार हो रहा था। तभी गहराई में चला गया, गहराई में जाता देख एक ग्रामीण की नजर उनपर पड़ी और वह उन्हें बचाने के लिये दौड़ा, परन्तु सबसे पहले अकेले होने की वजह से वह पहले बच्चे को निकाला एवम बाद में 55 वर्षीय किसान को निकाला। किसान को बचाने में वह काफी लेट हो गया जिसकी वजह से उसके शरीर के अंदर पानी चला गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उक्त घटना मंगलवार को दोपहर 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। घटना के तुरन्त बाद उसके परिजन एवम पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई है।