अपनी माँ के साथ तमिलनाडु गयी 9 साल की बेटी की मौत, गोमती साय सांसद के पहल से तमिलनाडु से बच्ची का शव आया गांव ...
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर:- नागलोक से अपनी माँ के साथ तमिलनाडु गयी 9 साल की बेटी की सांप के काटने से 25 मई को मौत हो गई है जिसे श्रीमती गोमती साय सांसद रायगढ़ के पहल से तमिलनाडु से रायपुर रूठ होते हुए बच्ची का शव को गांव रविवार करीब 12 बजे लाया गया , भारी विवाद के बाद माँ बेटी को तमिलनाडू ले जाने वाले सख्श को परिजन एवं ग्रामीणों ने करीबन 2 घण्टे तक घेर रखा था आर एस साय थाना प्रभारी फरसाबहार के समझाइस एवं काफी मशक्कत के बाद बताया गया कि मेडिकल रिपोर्ट में सांप के काटने पर मौत होना बताया तब जा के दोनों अर्जुन चौहान एवं मृतिका की मां चंचला चौहान को छोड़ा गया जानकारी अनुसार रविवार को तमिलनाडु से एक 9 साल की बेटी का शव सांसद के पहल पर तीन दिन बाद गाँव लाया गया है।खाश बात यह कि बच्ची की मौत के कारणों को लेकर भी सस्पेंस था जो अब खत्म हो गया थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो सकेगा।
मामला फरसाबहार ब्लाक मुख्यालय से सटे धौरासांड गाँव का है।कुछ दिन पहले मृतिका की माँ चंचल चौहान नोनपानी के अर्जुन चौहान के साथ रोजी रोटी की तलाश में तमिलनाडु गई थी। मृतिका अपने माँ के साथ ही रह रही रही थी । जानकारी के मुताबिक माँ बेटी तमिलनाडु के एक कस्बे में किसी बोर खनन एवं ट्रांसपोर्टर एवं किसान के घर काम करते थे । 3 दिन पहले गाँव धौरासांड में खबर आई कि चंचल की 9 साल की बेटी की मौत हो गयी । रविवार को बच्ची के शव को एम्बुलेंस के जरिये गाँव लाया गया।बच्ची के शव साथ बच्ची की माँ और माँ बेटी को तमिलनाडु ले जाने वाला अर्जुन चौहान भी साथ आया माँ बेटी को ले जाने वाले अर्जुन चौहान को गावँ के लोगो ने घेर लिया और उससे यह पुछा जा रहा था कि बच्ची की मौत कैसे हुई ? मृतिका की माँ का कहना है कि बच्ची के पैर में कील धंस जाने के चलते उसकी मौत हो गयी जबकि गावँ वालों को मृतिका के घर वालों को यह बताया गया था कि बच्ची की मौत सांप काटने से हुई है । इन सबके बीच महिला और बच्ची को शहर ले जाने वाले अर्जुन चौहान का कहना है कि उसे नहीं पता कि बच्ची की मौत कैसे हुई। बरहाल मामला शांत है और मृतिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।
आज भी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है
ग्राम पंचायत धौरासांड के सरपंच का कहना है कि सरकार की इतनी सारी महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना चलने बाद भी गांव में लगातार परिवार के परिवार का पलायन लगातार जारी है पंचयत में पलायन रजिस्टर बना है पर कोरा है गांव के ग्रामीणों द्वारा भी कोई सूचना नही दिया जाता है ।
परिवार वालों का घटना के बारे सुन के बुरा हालत खराब था परिजन अपना आपा खो बैठे तभी मामला सांसद रायगढ़ गोमती साय के पास पहुंचा तब सांसद के मदत से शव को तमिलनाडु से गांव पहुंचाया लाया गया जिससे ग्रामीणों एवं परिजनों ने सांसद को धन्यवाद दिया है ।