लंबे समय से थी दरकार अब नगर पंचायत पत्थलगांव को मिली नई अग्निशमन गाड़ी की सौगात, नागरिको को आग बुझाने बुझाने मिलेगी मदद
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगरपंचायत में लंबे समय से दमकल वाहन की दरकार थी और अग्नि हादसों के दौरान दमकल वाहन की कमी खलती थी। कई वर्षों से नागरिकों की मांग थी कि पुरानी हो चुकी दमकल वाहन के स्थान पर नई वाहन मुहैया कराई जाये।
बीते दिनों ही नगर के रायगढ़ रोड स्थित बिस्किट फैक्ट्री में दूसरे माले पर भीषण आग लग गई थी, पिछले वर्ष भाटामुडा स्थित नमकीन फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी आनन फानन में दूसरे स्थान से या अन्य प्रकार से ऐसे घटनाओं पर काबू पाया जाता है। नगरपंचायत की दमकल पुरानी एवम रखरखाव के अभाव में कोई काम की नही रह गई थी। जिसके कारण यहां के नागरिकों एवम अन्य समाज सेवी संस्थाओ की मांग थी कि प्रशासन द्वारा नगर में नई दमकल वाहन मंगाया जाये। नगर की इस बड़ी समस्या को देखते हुवे जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल नगरपंचायत पत्थलगांव को अग्निशमन गाड़ी की स्वीकृति जारी करने के साथ ही अग्निशमन गाड़ी भी यहां भेज दी गई। जिसका नागरिकों, व्यवसाइयों ने स्वागत किया है। अब आगजनी जैसे समस्या पर काबू पाने में आसानी होगी एवम लोगों को फायदा मिल सकेगा।