रोड नही तो वोट नही पत्थलगांव के बीटीआई चोक के लोगों ने किया पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनाव का बहिष्कार, किसी भी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी को वोट के लिए घर नही आने की दी धमकी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। नगर के बीटीआई चौक निवासियों ने जर्जर सड़क एवं धूल से परेशान होकर चौक पर पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है। चौक पर बैनर लगाकर किसी भी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी को वोट न देने का ऐलान किया है। बीते 6 से 7 वर्षों से जर्जर सड़क की हालत नहीं सुधरने के कारण यहां के निवासी मजबूर है। उनका कहना है कि किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि जर्जर सड़क को लेकर सुध नहीं ले रहे हैं जिसके कारण लोग मजबूर एवम परेशान है। लोगों का कहना है कि 7 साल से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं। अब चुनाव बहिष्कार के अलावा कोई रास्ता नहीं है। बारिश में सड़क तालाब बन जाती है। यहां 500 से अधिक परिवार रहते हैं। 7 साल में 20 से ज्यादा शिकायत सड़क निर्माण के लिए कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। इसके अलावा सड़क को लेकर चक्काजाम एवम कई प्रकार के आवेदन देने के बाद भी केवल आश्वासन का झुनझुना के अलावा इन्हें किसी भी प्रकार का कोई उचित निवारण नही मिल पाया है। जिसके कारण किसी भी प्रत्याशी को वोट न देने की ठान ली है। उनका कहना है कि सड़क में उड़ती धूल दिन में भी कोहरे की तरह नजर आती है घरों में भी पूरा धूल ही धूल रहता है। रहवासी बुजुर्गों के शरीर एवम धूल से होने वाली गम्भीर बीमारियों का भी डर सताने लगा है जिससे वे उनको लेकर काफी चिंतित नजर आते है। वही इस चौक के आसपास कई स्कूल है जिसके कारण यहां के स्कूली छात्रों में भी इस धूल से घातक बीमारी होने का भय लगातार बना रहता है। वहीं बरसात के दिनों में सड़क डूब जाती है। रास्ते से निकलना मुश्किल होता है। कई वाहन पलट चुके हैं। कई लोग गड्ढों में गिरने से जख्मी हो चुके हैं।
उन्होंने पोस्टर लगाकर बताया है कि विगत 7 वर्षों से बीटीआई चौक एवम आसपास के क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं सुधार कार्य संबंधित समस्याओं के प्रति प्रशासन की उदासीनता एवं शासन की उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए हम क्षेत्र के रहवासी शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि आगामी किसी भी प्रकार के चुनाव में कोई भी राजनीतिक पार्टी हमारे दरवाजे में वोट मांगने न आये, मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होने पर हम सभी क्षेत्रवासी आगामी चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि जब विकास नहीं हुवा तो वोट क्यो दें।