पत्थलगांव शहर की सकरी सड़कों पर दौड़ रही मौत, निकलें जरा संभल कर, पार्किंग न होने की वजह से दुकानों के सामने लग जाती है चारपहिया वाहनो की भीड़

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव शहर की सकरी सड़कों पर दौड़ रही मौत, निकलें जरा संभल कर, पार्किंग न होने की वजह से दुकानों के सामने लग जाती है चारपहिया वाहनो की भीड़

पत्थलगांव शहर की सकरी सड़कों पर दौड़ रही मौत, निकलें जरा संभल कर, पार्किंग न होने की वजह से दुकानों के सामने लग जाती है चारपहिया वाहनो की भीड़




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव-जशपुर रोड से बस स्टेंड जाते समय एसडीएम गली के समीप एक युवक ने रांग साइड पर बाइक दौड़ाई। गाड़ियों की भीड़ से निकल रहा युवक सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल से टकरा गया। दोनों सवार घायल हो गए। इस बीच भीड़ होने पर यहा ट्रैफिक बढ़ गया।  नगर की सकरी सड़कों पर मौत के रूप में तेज गति से दौड़ रही बाइक व बसों की रफ्तार रोकने यातायात पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है। वाहनों की गति पर अंकुश लगाने सड़कों पर जगह-जगह स्टॉपर रखा गया है। हालांकि ओवर स्पीड को लेकर सूचना बोर्ड और संकेतक नहीं लगे होने से पुलिस को कार्रवाई करने में परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है।शहरी क्षेत्र में बस व बाइक चालक नियमों को धत्ता बताते हुए तेज गति से वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं सकरी सड़कों में वाहनों की गति पर अंकुश नहीं होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वाहनो की गति पर अंकुश लगाने शहर के तीनो प्रमुख मार्गो पर कई जगहों में स्टॉपर लगाया गया है। स्टॉपर रखने के बावजूद खासकर बाइक चालक गति धीमी नहीं करते बल्कि स्टॉपरों के बीच से स्टंट करते हुए तेज गति से वाहन निकालते हैं। युवा वर्ग काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा रहे हैं। युवाओं में तेज गति से बाइक चलाना फैशन बन गया है। शहर के इंदिरा चौक पर यातायात जवान तैनात रहते हैं। वे भी इन बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने उदासीन दिख रहे है कार्रवाई नहीं होने से चालक मर्जी से गाड़ी दौड़ाते रहते हैं। 

शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। पत्थलगांव नगर व्यवसायिक स्थल होने के कारण मुख्य मार्गों पर बड़ी बड़ी दुकानों, गोदामों एवम बड़े होटलों का निर्माण तो किया जा रहा पर उनके पास पर्याप्त पार्किंग न होने के कारण सड़कों पर हमेशा जाम सा लगा रहता है। नगर के रायगढ़ रोड रेस्ट हॉउस, अम्बिकापुर रोड में पोस्टऑफिस के पास, एवम जशपुर रोड में हॉस्पिटल के आसपास इतनी जाम लगती है कि इनके कारण आम राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।व्यव्सायी के पास पार्किंग का उचित स्थान नहीं होने के कारण लोग जहां जगह मिल जाए वहां दो पहिया एवम चार पहिया वाहन खड़े कर चले जाते हैं। सड़क की साइड में ज्यादातर दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी आती है। पूरे शहर में इन दुकानो के सामने एक भी व्यवस्थित पार्किंग स्थल नहीं होने से आम राहगीर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक भी परेशान हैं।

बसों की रफ्तार भी तेज

नगर घुसते के साथ बसों की बेतरतीब रफ्तार भी काफी तेज हो जाती है। पैसेंजर लेने के प्रतिस्पर्धा के चलते बसें बेहद तेज गति से सड़कों पर दौड़ाई जाती है। रात के दौरान ट्रकों की रफ्तार बेहद तेज रहती है। बाइक के साथ बसें भी काफी तेज रफ्तार से वाहन चलती है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों ने यातायात पुलिस के साथ प्रशासन को इस संबंध में गंभीरता से ध्यान देने की मांग की।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom