लौकी की सब्जी एवम चिकन बनाने को लेकर घर मे उपजा विवाद, बड़े भाई को मार दी थप्पड़, बड़े भाई ने ही कर डाली छोटे भाई का टांगी से मारकर हत्या, शराब के नशे के आदि होने का मिला परिणाम
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुडेकेला में विगत दिनों पूर्व हुवे हत्या का हुवा खुलासा। घर मे लौकी की सब्जी एवम चिकन बनाने को लेकर उपजा विवाद। छोटे भाई ने बड़े भाई को मार दी थप्पड़, नशे में बड़े भाई ने ही कर डाली छोटे भाई की टांगी से मारकर हत्या। अब हत्यारे भाई को जेल भेजने की तैयारी में पत्थलगांव पुलिस।
विगत 26 अप्रेल को पत्थलगांव के मुड़ेकेला गांव में घर पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी वहां के निवासी लोधा एक्का के मकान में अल्फ़ोस एक्का को रात्रि सोते समय किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया, जहां पुलिस ने मौके पर घर में रखें सामान के चोरी होने का संदेह भी व्यक्त किया था या किसी प्रकार की साजिश की भी शंका जाहिर की गई थी। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पतासाजी करने के लिए पूछताछ भी की गई पूछताछ में पता चला कि अलफोंस एक्का शराब पीने का आदि था जो घटना वाले दिन चिकन एवं शराब की बात को लेकर अपने मां और बहन के साथ वाद विवाद किया था एवं झगड़ा करते हुए उन्हें घर से भगा दिया था, हर हमेशा अलफोंस एक्का के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जाता था।इसी बात को लेकर उसका बड़ा भाई संदीप एक्का काफी दिनों से अपने छोटे भाई की इस करतूत से परेशान था, झगड़े वाले दिन हत्या में आरोपित बड़ा भाई संदीप एक्का ने रात्रि में उसके सोते समय टांगी से वार करते हुए मौत की नींद सुला दिया था एवं वहां पुलिस से बचने के लिए चोरी का पुलिस को शक हो करके उसके द्वारा पेटी एवं अन्य सामानों को बिखरा दिया गया था। लेकिन पुलिस के सामने उसकी चतुराई ज्यादा देर नहीं टिक सकी पुलिस द्वारा संदीप एक्का से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी एवं खून लगे कपड़े को जप्त किया है। अब पत्थलगांव पुलिस हत्या के आरोप में बड़े भाई संदीप एक्का को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी पत्थलगाॅव, उनि चन्द्रकुमार सिंगार, सउनि संतोष तिवारी, प्र0आर0 परमजीत सिंह, प्र0आर0 149 रामनाथ राठिया आरक्षक तुलसी राम रात्रे, भवानी लाल कहरा, पवन पैंकरा, आशिषन टोप्पो, अजय खेस्स, सुभाष नायक, भरत गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।