मंदिर के वार्षिकोत्सव अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव, रेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर की प्रेसवार्ता, बालवाड़ी भ्रष्टाचार मामले में कही ये बात......
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। सर्व गोंड समाज द्वारा किलकिला प्रांगण में निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम पत्थलगांव पहुंचे, यहां के स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं एवम गोंड समाज के लोगों से मुलाकात कर प्रेसवार्ता किया।
छग शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम आज रविवार को पत्थलगांव के विश्राम गृह में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बता दें टेकाम किलकिलेश्वर धाम में सर्व गोंड समाज के द्वारा निर्मित महा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पाँचवे वर्षगांठ के मौके पर किलकिला में यज्ञ हवन पूजन, संस्कृति कार्यक्रम एवम समाज के 10वी 12वी में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विश्राम गृह में इस भेंट के इस दौरान स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह,शेखर त्रिपाठी,आरती सिंह, नप अध्यक्ष उर्वशी सिंह, कुलविंदर सिंह भाटिया, ललित शर्मा, अंकित शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता, एवम गोंड समाज के सदस्य मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता में मंत्री प्रेम सिंह टेकाम से पत्रकारों द्वारा पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत 103 बालवाड़ियों के कार्य को लेकर बीआरसी द्वारा लाखों के भ्रष्टाचार किए जाने का सवाल उठाया। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला अस्वीकार करने योग्य है, इस मामले की पूरी जानकारी लेकर जांच कराने की बात कही। वहीं बालवाड़ी मामले को लेकर लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।