झीरम के शहीदों को कांग्रेसजनों किया याद, जुटे सभी कांग्रेसी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा स्व विद्याचरण शुक्ला, स्व नन्द कुमार पटेल, स्व महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दीपक पटेल सहित झीरम नक्सली हमले में शहीद 32 कांग्रेस नेताओं को और पूर्व सांसद स्व श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि पर जयस्तम्भ चौक में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि झीरम घाटी नक्सली हमला बर्बरता ,अमानवीय और नृशंस हत्या की पराकाष्ठा है। इसमे कांग्रेस पार्टी ने अपने शीर्ष नेतृत्व को खो दिया ,उससे भी ज्यादा अमानवीय कृत्य जांच को बाधित करने वाले कर रहे है। श्रद्धांजलि सभा मे विशेष रूप से रोबॉट एक्का,अंजना मिंज अजें टोप्पो ,जगदीश आपट, राजू भारती ,आयूब खान,दिलीप जैन,राकेश देवांगन,इक्तकार हसन, सुखदेव साय,रामकुमार गुप्ता, दानिश खान,सहित महिला कांग्रेस सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे