छत्तीसगढ़ भुईया पोर्टल में अभिलेख शुद्धता के अंतर्गत खसरा संकलन विलोपन के दौरान बहुत सारे नम्बर जुड़ा अनावश्यक

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

छत्तीसगढ़ भुईया पोर्टल में अभिलेख शुद्धता के अंतर्गत खसरा संकलन विलोपन के दौरान बहुत सारे नम्बर जुड़ा अनावश्यक


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव- छत्तीसगढ़ भुईया पोर्टल में पत्थलगांव के कई लोगो की जमीन रिकार्ड से विलोपित नजर आ रही है अभिलेख शुद्धता के अंतर्गत खसरा संकलन विलोपन के दौरान बहुत सारे नम्बर अनावश्यक जुड़ गया है. एक ही खसरा नम्बर और रकबा दो कृषक के नाम नाम पर किस प्रकार दर्ज हुए हैं.दरअसल भुईया पोर्टल अपडेट होते रहने एव कर्मचारियों द्वारा अभिलेख अशुद्धता दुरुस्त करने के दौरान यह गलती हुई है जिसका खामियाजा पत्थलगांव के लोग भुगत रहे है खबर है की पत्थलगांव में ही जमीन रिकार्ड से विलोपित होने वाले की संख्या लगभग सौ से ज्यादा की है ऐसे में विभाग इस त्रुटी को सुधारने कोई ख़ास पहल करती नही दिख रही है वही पटवारियों के हड़ताल में रहने की वजह से भी रिकार्ड के सम्बन्ध में किसी को कुछ ख़ास जानकारी नहीं मिल पा रहा है,विदित हो की  प्रदेश में  राजस्व भुइयां ऑनलाइन पोर्टल से राजस्व संबंधित कई अभिलेख विलोपित होने के बाद बीतो दिनों राजस्व पटवारी संघ ने भी  संचालक भू अभिलेख और एनआईसी का घेराव कर विरोध दर्ज किया था. इस सबंध में पत्थलगांव तहसीलदार गणेश सिदार ने बताया की विलुप्त रिकार्ड की दुरुस्ती के लिए आवेदन मिलने पर रिकार्ड दुरुस्ती की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom